Kundali Bhagya Preview: शो कुंडली भाग्य में इस वक्त काफी दिलचस्प मोड़ आ चुका है। शर्लिन की हकीकत सबके सामने आ चुकी है। प्रीता और सरला ने मिलकर राज को फंसाया और अब खींच कर लूथरा परिवार के सामने ले आती हैं। ऐसे में वह शर्लिन की सारी पोल खोल देता है। इस सभी बातों सुन कर घरवाले हैरान खड़े रह जाते हैं। प्रीता बताती है कि इसने राज से कहकर उसकी मां का अपहरण करवा लिया था क्योंकि उसकी मां को पता चल गया था कि शर्लिन किसी और से शादी कर रही थी।

शर्लिन का भांडा फूटने के बाद पूछा जाता है कि ये है कौन। ऐसे में बाकी लोग कहते हैं कि ये आदमी इस शर्लिन की बिरादरी का ही है। तभी गुस्से में ऋषभ शर्लिन से पूछता है -‘कौन है ये आदमी?’ शर्लिन डरते हुए कहती है कि वह नहीं जानती कि ये आदमी कौन है। तभी प्रीता बोल पड़ती है- ‘इस गुंडे ने मां को किडनैप कर लिया था। क्योंकि मां ने शर्लिन को किसी और के साथ शादी करते हुए देख लिया था।’ इस बारे में सुनकर सब चौंक जाते हैं।

इससे पहले करण ऋषभ का मन हल्का करने के लिए कहता है- ‘मैं नहीं कहता कि तू ये शाद-वादी निभा। तू उसे डिवॉर्स देदे’। ऐसे में क्या ऋषभ शर्लिन को खुद से अलग कर देगा? क्या डिवॉर्स से ऋषभ शर्लिन से अपना पीछा छुड़ाने में कामयाब हो पाएगा? ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। देखें वीडियो:-

शर्लिन प्रीता और करण के बीच काफी गलतफहमियां खड़ी कर चुकी थीं। लेकिन अब करण के सामने सारी सच्चाई आ गई है। करण को पता चल गया है कि प्रीता निर्दोश है, उसने शर्लिन से पैसे नहीं लिए। ऐसे में करण अब प्रीता को कैसे मनाएगा। ये देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं, क्योंकि अब दोनों के बीच एक बार फिर से प्यार भरी बातें होती नजर आएंगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)