Kundali Bhagya Preview:  जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्य’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। करण और प्रीता के बीच की केमेस्ट्री जहां फैन्स का दिल जीत रही है तो वहीं शो में अब नया मोड़ आने वाला है। शो के इस नए मोड़ को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। दरअसल प्रीता की मां सरला ने शर्लिन का पूरा काला चिट्ठा घरवालों के सामने खोल दिया है। अपनी सच्चाई घरवालों के सामने आने से शर्लिन बौखला गई है। चैनल ने शो के आज के एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी किया है।

सरला घरवालों के सामने रोते कहती है, ”यह लड़की इंसान कहलाने लायक नहीं है। इसलिए यह आपकी बहू कहलाने लायक नहीं है।” सरला की बात सुनकर शर्लिन की सास राखी कहती है, ”चुप हो जाइए। मैं आप लोगों की इज्जत करती हूं और आपको अपने परिवार का हिस्सा मानती हूं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं हुआ कि आप मेरे ही घर पर खड़े होकर मेरी ही बहू की बेज्जती करेंगे। मजबूरन मुझे आपसे कहना पड़ेगा कि आप यहां से चले जाइए और दोबारा लौट कर मत आइए।”


राखी सरला को कुछ भी बोलने नहीं देती है। राखी का यह बर्ताव देखकर सरला और प्रीता भी हैरान हो जाती हैं। क्या प्रीता भी सरला के साथ चली जाएगी हमेशा के लिए लूछरा हाउस छोड़कर? क्या सरला और प्रीता मिलकर साबित कर पाएंगे शर्लिन को गलत? जैसे सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।  वहीं पिछले दिनों शो में दिखाया गया था कि करण प्रीता से कभी न बात करने का फैसला करता है। करण को लगता है कि प्रीता की वजह से उसके भाई ऋषभ की शादी शर्लिन से हो गई है, जिसके चलते उसके भाई की जिंदगी खराब हो गई है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)