5 August Kundali Bhagya Preview Episode: जी टीवी का शो कुंडली भाग्य दर्शकों के बीच पॉपुलर है। शो का ट्रैक दर्शकों का आने वाले एपिसोड के लिए उत्साह बरकरार रखता है। अब मेकर्स फैन्स के लिए शो में रोमांचक मोड़ लेकर आए हैं। एक-दूसरे से प्यार करने प्रीता और करण के बीच नफरत की दीवार खड़ी हो गई है। शो में करण ने प्रीता से बदला लेने का फैसला लिया है। इसके लिए वह प्रीता की शादी में जमकर हंगामा करता है।
कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड में आपने देखा कि करण कनिका के सवालों को इग्नोर कर देता है और उससे कहता है कि वह प्रीता घर पर तबाही मचाने के लिए आया है। वहीं शर्लिन भी पृथ्वी को फोन करती है। हालांकि शादी के मंडप पर बैठा पृथ्वी उसके फोन कॉल को इग्नोर कर देता है। शो के अगले सीन में दिखाया जाता है कि सरला नोटिस करती है कि प्रीता खुश नहीं है। ऐसे में सरला उससे पूछती है कि क्या वह यह शादी नहीं करना चाहती है?
https://www.instagram.com/p/B0qrs5bg-NI/
अपनी मां का सवाल सुनकर प्रीता कहती है कि ऐसा नहीं है, वह पृथ्वी संग शादी के लिए तैयार है। पृथ्वी लगातार शर्लिन के फोन को इग्नोर करता है, ऐसे में शर्लिन खुद प्रीता के घर पर जाने का फैसला करती है। हालांकि शर्लिन को दादी और राखी रोक देती हैं यह कहकर कि वह कहां जा रही है? वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है कि प्रीता और पृथ्वी एक-दूसरे से जयमाला बदल चुके होते हैं।
https://www.instagram.com/p/B0q4a1UhdYS/
वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि पृथ्वी खुश है और प्रीता अपसेट है। ऐसा लग रहा है कि प्रीता कुछ सोच रही है। तभी करण की एंट्री प्रीता के मंडप वाली जगह पर हो जाती है। करण देखता है कि पृथ्वी और प्रीता शादी की रस्मों को अदा कर रहे हैं। क्या करण प्रीता-पृथ्वी की शादी रोकने में हो पाएगा कामयाब? करण को देखकर कैसे रिएक्ट करेगी प्रीता? क्या शर्लिन पृथ्वी को रोकेगी प्रीता संग शादी करने से?