कुंडली भाग्य शो देख कर फैंस इन दिनों काफी सेटिस्फाई नजर आ रहे हैं। शो में करण और प्रीता के लव रोमांस सीन दर्शकों को देखने को मिल रहे हैं। वहीं माहिरा के गेम पलटते देख फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। शो में इस वक्त करवाचौथ का सीन चल रहा है जिसमें प्रीता ने सच्चे दिल से करण की लम्बी आयु की कामना करते हुए व्रत रखा है। वहीं माहिरा को भी कहा गया है कि वह करण के लिए व्रत रखे। शर्लिन माहिरा को पाठ पढ़ा चुकी है कि उसे ये काम करना होगा ताकि लूथरा फैमिली पर दबाब पड़ेगा औऱ वह माहिरा को बहू के रूप में एक्सेप्ट कर लेंगे।
इधर माहिरा मान तो जाती है लेकिन उसकी भूख नहीं मानती और वह पराठा लेने के लिए डाइनिंग टेबल की तरफ आती है। दूसरी तरफ करण को पता चलता है कि प्रीता ने उसके लिए व्रत रखा है तो वह कहता है कि वह ये सब कुछ नहीं मानता। करण कहता है- मैं नहीं मानता ये सब कुछ प्रीता तुम खाना खालो, मैं तुम्हारे लिए कुछ खाने को लाता हूं। तभी प्रीता करण को रोकती है औऱ कहती है- मेरे सामने दोबारा न बोलना ये मैं मानती हूं। ऐसे में करण प्रीता की बात मान लेता है।
अब करण प्रीता परिवार के साथ बैठे होते हैं तो प्रीता की तबीयत खराब हो जाती है। करण उसकी केयर करता है तो सब अंदर ही अंदर मुस्कुराने लगते हैं। करण प्रीता को अपने रूम पर ले जाता है औऱ रेस्ट करने के लिए कहता है।
View this post on Instagram
इस तरफ भूख के मारे माहिरा की आंते सूख रही है, ऐसे में वह चोरी चोरी एक पराठा उठा लेती है और खाने लगती है। तभी वहीं शर्लिन आ जाती है और उसका हाथ पकड़ लेती है। माहिरा चौंक जाती है तभी वह दूसरी तरफ देखती है तो करण की दादी वहीं खड़ी होती है। करण की दादी भी देख लेती है कि माहिरा व्रत बीच में तोड़ कर अपशगुन करने जा रही थी। ऐसे में सबके मन में सवाल आता है कि क्या माहिरा करण से प्यार नहीं करती? शर्लिन माहिरा से बेहद नाराज हो जाती है।
इस वीडियो को देख कर करण प्रीता लवर्स बहुत खुश हो रहे हैं और माहिरा की सिचुएशन पर हंसते दिख रहे हैं। एक फैन ने लिखा- अऱे एक बाइट खा लेने दी होती को क्या चला जाता शर्लिन। तो कोई बोला- अब मजा आएगा।