Kundali Bhagya: जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्य’ दर्शकों के बीच लंबे वक्त से अपनी खास जगह बनाए हुए है। अभी भी दर्शक इस शो को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो आए दिन नए नए ट्विस्ट और टर्न के साथ दर्शकों के सामने परोसा जाता है कि दर्शक खुद को इससे अलग ही नहीं कर पाते। अब ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता अपनी मां को ढूंढ निकालती है। इतना ही नहीं प्रीता किडनैपर्स के खूफिया अड्डे पर भी पहुंच जाती है।
साथ ही प्लैन बनाती है कि वह अपनी मां के पास कैसे पहुंचेगी और उसकी जिंदगी बचाएगी। गुंडे सरला को मारने के लिए बार-बार बंदूक उठाते हैं लेकिन अचानक कोई न कोई रुकावट आती है। इस बीच अपनी मां को बचाने प्रीता गुंडो के सामने पहुंच जाती है।
लेकिन गुंडे उसे चारों तरफ से घेर लेते हैं। इस बार जब फिर से किडनैपर्स सरला के सिर पर बंदूक की नाल रखते हैं तभी चालाकी से प्रीता एक हथियार उठा कर सबको आगाह करती है कि सभी खबरदार हो जाएं। प्रीता सबको वॉर्निंग देती है- ‘रुक जाओ मेरी मां को छोड़ दो नहीं तो मैं गोली चला दूंगी।’ ऐसे में सभी गुंडे प्रीता की चालाकी पर स्तब्ध रह जाते हैं। सभी को अपने-अपने हथियार नीचे रखने पड़ते हैं।
अब आगे क्या होगा:-
क्या प्रीता सरला को सुरक्षित गुंडों के अड्डे से बाहर निकाल कर ले जा पाएगी। या कोई नई मुसीबत प्रीता का इंतजार कर रही है जो उसकी मुश्किल डगर को और कठिन बना देगी? बता दें, इससे पहले के एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता शादी समारोह में हादसा होने से बचाती है। वह राखी आंटी के पर्स में रखे बम को चालाकी से वहां से दूर समंदर में फेंक आती है। इस बीच वह अपनी जान को जोखिम में डाल कर इस काम को अंजाम देती है।
शो को लेकर फैन्स के मन में काफी सवाल हैं, ऐसे में फैन्स चाहते हैं कि प्रीता जल्द से जल्द मुसीबतों से बाहर निकले और उसकी शादी हो। बतातें कुछ फैन्स को ऐसी शिकायतें भी हैं कि शो काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। अब आने वाले एपिसोड में और क्या रोमांचक होने वाला है, ये तो सीरियल का अगला एपिसोड देखने के बाद पता चलेगा।