Kundali Bhagya: शो ‘कुंडली भाग्य’ इस वक्त दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है। शो में काफी इंट्रस्टिंग मोड़ दिखाया जा रहा है। पिछले एपिसोड में दिखाया जाता है कि प्रीता पृथ्वी से कहती है कि वह उससे शादी कर ले और दुबई चले। तो वहीं पृथ्वी गेस्ट को अपनी और प्रीता की शादी के बारे में बताता है। ऐसे में ऋषभ करण के लिए फील करता है जब उसे इस बारे में पता चलेगा तो क्या होगा?

वह ऑफिस में बैठे-बैठे ये सब कुछ सोचता है, इसके बाद वहां से सब कुछ छोड़छाड़ कर वहां से बाहर निकल आता है। वह अब फील करने लगता है कि उसकी जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है क्योंकि उसने शर्लिन से शादी कर ली है। ऐसे में वह अपने घरवालों के साथ हो रहे इस व्यवहार को लेकर भी खुद को दोष देने लगता है।

तो दूसरी तरफ सरला राज को मार्किट में देखती है। ऐसे में वह जहां से सब्जी खरीद रही होती है वह उस औरत से चाकू ले लेती है और राज के पीछे-पीछे जाने लगती है। सरला इस बीच एक औरत से टकरा जाती है। वह औरत से टकराने पर जब माफी मांगती है तभी राज पीछे मुड़कर देख लेता है कि सरला उसका पीछा कर रही है। राज अब वहां से भागने की कोशिश करता है। सरला राज को फॉलो करती है। इस बीच राज शर्लिन को फोन कर इस बारे में बताता है।

वह शर्लिन से कहता है कि वह सरला को मार डालेगा। शर्लिन राज को कहती कि अब सरला की कोई जरूरत नहीं है। वह उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती। वह शर्लिन को कहता है कि वह पीछे से कोई सबूत नहीं छोड़़ना चाहता। लेकिन अब वह अपने ही कर्मों के चलते फंस जाता है। शर्लिन कहती है कि जो करना है करो अपने आप संभालो।

अब ऐसे में सरला प्लान बनाती है कि वह राज को किडनैप कर ले। वह राज का पीछा करना नहीं छोड़ती और अपनी बेटियों को फोन करती है। जब वह इस बारे में प्रीता को बताती है तो प्रीता कहती है कि वह भी आ रही है। जैसे ही मां बेटी दोनों राज को पकड़ने वाली होती हैं तभी राज उन्हें मारने के लिए आगे आता है। लेकिन इसी बीच पीछे से प्रीता आकर उसका मुंह दबा देती है और उसे धरदबोचती है। अब आगे क्या होगा? क्या मां बेटियां राज को मिलकर सबक सिखा पाएंगी। क्या सरला का ये कदम सही साबित होगा? जानने के लिए अगला एपिसोड देखना जरूरी है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)