Kundali Bhagya: टीवी शो कुंडली भाग्य दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। इस शो की रेटिंग्स टी आरपी की रेस में टॉप 5 में गिनी जाती हैं। इस शो के फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार करते दिखते हैं। कुंडली भाग्य इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ खड़ा है। शो में प्रीता को पता चल चुका है कि शादी में आई उस आंटी (राखी) के पर्स में बम रखा है। यह बम कभी भी फट सकता है। ऐसे में प्रीता इसे शादी समारोह से बाहर लेकर जाने की कोशिशें करती दिखती है। इस बीच प्रीता अपने मजबूत इरादों में कामयाब होती है।

प्रीता इस दौरान शर्लिन का फोन लेकर और राखी से पर्स छिनने का प्लान बनाती है। दरअसल, जैसे-तैसे प्रीता उस बम को पर्स सहित घर से बाहर लाती है। तो वहीं राखी को लगता है कि घूंघट में एक महिला उसका पीछा कर रही है। जब राखी प्रीता से पूछने वाली होती है, तभी संजना आकर उसे टोक देती है।

इस बीच प्रीता को वहां से भागने का मौका मिल जाता है। प्रीता मदद के लिए किसी को देख रही होती है, तभी उसे करण दिखाई पड़ता है। वह करण को बुलाने के जा रही होती है, तभी शर्लिन को गुंडे के पास खड़ा देखती है। देखें वीडियो:-

इससे पहले शो का एक प्रोमो दिखाया गया था कि प्रीता की जान को खतरा है क्योंकि जब प्रीता उस पर्स को लेकर बाहर आती है वैसे ही दूर फेंकने पर वह बम फट जाता है। सस्पेंस क्रिएट होता है कि क्या प्रीता बच पाएगी या नहीं?

तो आपको बता दें, प्रीता बिलकुल सही सलामत है। जी हां, हाल ही में जो शो से प्रोमो सामने आया है उसमें प्रीता अपने मजबूत इरादे के जोर पर बम को समारोह से बाहर ले आती हैऔर समंदर किनारे फेंक देती है, ऐसे में उसपर जो मौत का संकट था उस मौत को भी वह मात दे देती है।

 

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)