Kundali Bhagya Preview: प्रीता की लाइफ में एक के बाद एक ढेर सारी मुसीबतें आती रहती हैं। हालांकि प्रीता डटकर उन मुसीबतों का सामना करती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बहन सृष्टि ने जहरीला लड्डू खा लिया था। वहीं प्रीता की मां भी लड़्डू लेकर लूथरा फैमिली पहुंची थी। प्रीता की मां ने शर्लिन को भी वो लड्डू खाने के लिए कहा था। प्रीता और उसकी मां कहीं लूथरा फैमिली के आगे अच्छी न बन जाए इसके लिए रमोना ने नई चाल चली।
उसने भी लड्डू बनाए जिनमें जहर डाल दिया। वह जहर वाले लड़्डू प्रीता के लिए थे। लेकिन खा सृष्टि ने लिए। बाद में प्रीता को सारी खबर हुई कि उसे गिराने के चक्कर में ये जहरीले लड्डू बनाए गए जो कि दिखाए गए कि शर्लिन की जान लेने के लिए बनाए गए हैं। शर्लिन ने अपना खेल खेलना शुरू किया और प्रीता की मां के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करा दी।
प्रीता इस बीच सच्चाई के सबूत देती रही। लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी। अब जाकर प्रीता ने रमोना का भांडा फोड़ा है। रमोना ने खुद स्वीकार किया कि उसने जहरीले लड्डू बनाए थे। इसके बाद तो सब शॉक में आ गए। करण की मां ने रमोना से कहा कि- तुमने ऐसा क्यों किया रमोना तुम मेरी बचपन की सहेली हो और मेरी बहुओं के लिए तुमने ये क्या किया, उनके लिए जहरीले लड्डू लाईं। इतना ही नहीं तुमने प्रीता की मां को दोषी बना दिया?’
इसके बाद रमोना सबसे माफी मांगती है। तभी करण की मां कहती है कि माफी तुम्हें प्रीता की मां से मांगनी चाहिए। ऐसे में मुंह चिढ़ाते हुए रमोना प्रीता की मां से माफी मांगती है। तभी सरला जी अपना बढ़प्पन दिखाती हैं और कहती है कि ‘मुझे तो सच में लगा था कि मुझसे कोई एक्सपायरी चीज डल गई गलती से। या फिर आपसे भी ऐसा हुआ होगा। मैं कौन होती हूं माफी देने वाली बस जो भी करो दो बार सोच लो कि इस परिवार के नाम पर कोई आंच न आने पाए।’
सरला की ये बात सुन कर करण उनके पास जाता है औऱ कहता है कि आंटी आपकी दोनों बेटियां बहुत स्मार्ट हैं। अब क्या होगा? क्या रमोना और उसकी बेटी को लूथरा परिवार माफ करेगा या कहानी में नया मोड़ आएगा? ये जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता सीरियल अपडेट्स।