‘कुंडली भाग्य’ के बीते कुछ एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। शो में शर्लिन और पृथ्वी अपने खतरनाक प्लान को अंजाम देने में लगभग सफल होने वाले होते हैं, तभी करण और प्रीता उनके प्लान पर पानी फेर देते हैं। शुक्रवार के एपिसोड में आपने देखा कि शर्लिन पृथ्वी को प्रीता को देखने के लिए भेजती है जो कमरे में बंद है। पृथ्वी जाने से पहले अपने चेहरे पर मास्क लगाता है। वह प्रीता को कमरे में रोते हुए देखता है। जिसके बाद उसे फिर से लॉक कर वह वहां से निकल जाता है।

प्रीता कमरे से वापस आने के लिए खिड़की से कूदने का फैसला करती है। ताकि वह सबसे पहले राखी और मां सरला को बचा सके। हालांकि शर्लिन अपने प्लान को लेकर नर्वस होती है कि कहीं उसके राज का पर्दाफाश न हो जाए। ‘कुंडली भाग्य’  के अपकमिंग शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि पृथ्वी शादी की तैयारियों को देखकर खुश होता है। वहीं करण रिषभ को शादी तोड़ने के लिए मना लेता है। रिषभ वापस आता है और करण से कहता है कि वह शर्लिन से शादी तोड़ देगा और प्रीता से शादी कर लेगा।

वहीं दूसरी ओर प्रीता लुथरा हाउस पहुंचने में कामयाब हो जाती है। प्रीता घर पर शर्लिन को खोजने लगती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रीता करण और रिषभ के पास पहुंचने में होगी कामयाब? क्या सरला की तरह ही शर्लिन प्रीता को भी पकड़ लेगी? क्या रिषभ प्रीता से शादी कर लेगा? रिषभ के फैसले पर कैसा होगा करण का रिएक्शन? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए दर्शकों को ‘कुंडली भाग्य’ के अपकमिंग एपिसोड का इंतजार है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)