Kundali Bhagya, 3 July Written Episode: शो कुंडली भाग्य में इस वक्त काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ प्रीता और उसकी मां सरला चीख चीख कर शर्लिन की सच्चाई सबको बता रही थीं, तो वहीं दूसरी तरफ उन दोनों का किसी ने सच नहीं माना। अब शर्लिन समझ रही है कि उसके हाथ जीत लग चुकी है। शर्लिन ऐसे में करण के टूटे दिल को दुखाने के लिए उसके पास जा पहुंचती है। शो में दिखाया जाता है कि करण काफी दुखी है और अपना आपा खोए हुए है।
शर्लिन को देख कर उसका खून और खौलने लगता है। इस बीच करण खुद को कमरे में बंद कर लेता है। शर्लिन तब भी नहीं रुकती और करण के कमरे के दरवाजे के बाहर खड़े होकर उल्टा सीधा बोलती है। वह करण के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए कहती है कि ‘तुम ऐसे क्यों रिएक्ट कर रहे हो,ये प्यार के धोखे का गुस्सा है ना। तुम्हें प्रीता से प्यार हो गया था ना?’ करण प्रीता से प्यार कर बैठा था, ऐसे में उसे शर्लिन की ये बातें तीर की तरह चुभती हैं।
इस बीच वह फिर से अपना आपा खो बैठता है और जोर से दरवाजे पर चीजें फेंकने लगता है। अब ऐसे में करण प्रीता से जुड़ा एक बड़ा फैसला लेगा, जिसमें वह प्रीता को अपने दिल से निकालने की कोशिश में जुटा नजर आएगा। देखें वीडियो:-
अब आगे क्या होगा, क्या करण प्रीता को माफ कर पाएगा? क्या शर्लिन इसी तरह करण को अब सॉफ्ट टार्गेट बना कर परेशान करेगी? ये देखना काफी इंट्रस्टिंग है। शो में दूसरी तरफ प्रीता भी काफी परेशान है। प्रीता को पृथ्वी परेशान कर रहा है और उसके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहा है। जैसे ही वह प्रीता के पास आता है, प्रीता उसे टोक देती है।
इससे साफ जाहिर होता है कि पृथ्वी कितनी बड़ी चाल चल रहा है। वह एक तरफ शर्लिन का साथ निभा रहा है तो दूसरी तरफ प्रीता का फायदा भी उठाने का मौका ढूंढ रहा है। शो काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर है आगे ‘कुंडली भाग्य’ में क्या होता है ये जानने के लिए हमारे अपडेट्स पढ़ते रहें।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)