Kundali Bhagya: शो कुंडली भाग्य इस वक्त दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। वजह है कहानी में आने वाले मेजर ट्विस्ट एंड टर्न्स। इस शो में प्रीता आखिरकार करण की होने जा रही है। लेकिन करण अब वह करण नहीं रहा जिसे प्रीता चाहती थी। क्योंकि अब करण के दिल में प्रीता के लिए मोहब्बत खत्म हो गई है और नफरत पैदा हो गई है। गलतफहमियों के बीच ये दोनों अब एक दूसरे से नफरत करने लगे हैं। ऐसे में अभी भी करण प्रीता से शादी करना चाहता है, क्योंकि वह प्रीता को सबक सिखाना चाहता है। करण प्रीता से उसकी बर्बादी का बदला लेना चाहता है।

आज के शो में दिखाया जाएगा कि करण चालाकी से प्लान बनाता है और पृथ्वी को बेहोश कर उसकी जगह मंडप पर पहुंच जाता है। सेम शेरवानी पहन कर वह प्रीता से शादी कर लेता है। ऐसे में राखी आंटी प्रीता और दूल्हे को आशीर्वाद देने के लिए हाथ बढ़ाती है, तो उसे अहसास हो जाता है कि यह कोई औऱ नहीं उसका बेटा करण है। इसके बाद राखी हैरान रह जाती है और चुप हो जाती है।

अब आगे क्या होगा? जब करण के चेहरे से सेहरा हटेगा तब क्या होगा? क्या प्रीता करण को इस धोखे के लिए कभी माफ कर पाएगी? क्या प्रीता के लिए करण की नफरत कम होगी? क्या एक बार फिर से दोनों एक हो पाएंगे? यह जानने के लिए आने वाले एपिसोड देखने काफी जरूरी हैं।

[bc_video video_id=”6070287387001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें, शो में प्रीता से शादी करने के लिए करण ने काफी पापड़ बेले हैं। धोखे से की गई शादी के लिए भी करण ने अपने भाई को मनाया और कहा कि जब तक शादी न हो जाए वह किसी को इस बारे में न बताए। ऐसे में उसके भाई को भी लगता है कि करण सच में प्रीता से शादी करना चाहता है, जबकि सच्चाई तो कुछ और ही है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)