Kundali Bhagya: शो कुंडली भाग्य के दर्शक इस वक्त इसे काफी चाव के साथ देख रहे हैं। शो में करण प्रीता को सिर से लेकर पांव तक गलत समझ रहा है। जहां फैंस करण प्रीता को लेकर सपने सजाए बैठे हैं कि इस कपल की शो में शादी होगी। लेकिन इस वक्त तो कहानी पूरी तरह से पलट गई है। जी हां, करण अब प्रीता से नफरत करने लगा है। वजह है कि उसे लगता है कि प्रीता की ही गलती है कि वह सही समय पर घरवालों को शर्लिन की सच्चाई बताने नहीं आई। पैसे लेकर कहीं गायब हो गई और शादी के बाद अब वापस आई।
लेकिन हकीकत ये नहीं है। शर्लिन ने ऐसा दाव खेला था कि उसमें प्रीता और उसकी मां सरला की जान भी जा सकती थी। ये बात प्रीता करण को बताती भी है लेकिन वह इस बात को सच नहीं मानता। वहीं शर्लिन द्वारा फेक तस्वीरें पेश करने की वजह से भी प्रीता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। अब ऐसे में करण बुरी तरह से प्रीता से नाराज है कि उसने करण को धोखा दिया। ऐसे में अब आने वाले एपिसोड में क्या होगा?
अब आने वाली कड़ी में दिखाया जाएगा कि करण एक फैसला लेगा जिससे सभी चौंक जाएंगे। करण की मां और घर के अन्य सदस्य करण के मुंह से ये सुनकर हैरान रह जाते हैं जब वह कहता है- ‘अब इस घर में प्रीता नहीं आएगी। अगर वह इस घर में आई तो मैं चला जाऊंगा। यहां या तो वो रहेगी या तो मैं।’
करण के फैसले को सुनकर शर्लिन अंदर-ही-अंदर बहुत खुश होती है। अब ऐसे में देखना ये होगा कि क्या होगा जब प्रीता को इस बारे में खबर होगी? प्रीता और उसकी मां सरला कैसे रिएक्ट करेंगी। प्रीता ने तो करण के परिवार केलिए अपनी जान दाव पर लगा कर बम को उनके घर से निकाला और बदले में प्रीता को नफरत मिली। क्या इस नफरत को भूल पाएगी प्रीता? क्या प्रीता की जिंदगी में आने वाला तूफान थम पाएगा। जानने के लिए ये एपिसोड देखना जरूरी है।