Kundali Bhagya: हाई वोल्टेज ड्रामे से भरपूर ‘कुंडली भाग्य’ में इस वक्त काफी रोमांचक मोड़ आ खड़ा हुआ है। शो में शर्लिन अपने हर मकसद में कामयाब हो रही है। पहले प्रीता और उसकी मां का किडनैप, फिर घर वालों को शादी के मंडप पर झूट कहकह घूमाना और अब करण की आंखों में झूठ की पट्टी बांधने में शर्लिन कामयाब साबित हुई। लेकिन अब जब प्रीता को शर्लिन की सच्चाई का पता चल गया है तो वह उसे नहीं छोड़ेगी। कहानी में अब नया मोड़ आने वाला है जिसमें प्रीता भी अब शर्लिन की तरह की उसे शह पर मात देगी। शर्लिन ने अपना गेम कुछ ऐसे बिछाया है जिससे प्रीता का फिलहाल निकलना मुश्किल लग रहा है।

प्रीता से मिलती जुलती शक्ल वाली लड़की को सामने लाकर शर्लिन उसे पैसे देते हुए कुछ तस्वीरें खींचलेती है। इसके बाद वह इन तस्वीरों को करण के आगे पेश करती है। शर्लिन के तस्वीरें दिखाने का मकसद होता है कि – ‘तुम्हारी प्रीता पैसों के लिए कुछ भी कर सकती है, तुम्हें धोखा भी दे सकती है।’ करण जब इन तस्वीरों को देखता है तो हैरान रह जाता है। जब प्रीता उसके सामने आती है तो वह उसे कहता है कि तुम इतना गिर सकती थी अंदाजा नहीं था।

लेकिन प्रीता इन सभी इल्जामों को अपने सिर लेने से इनकार करती है। वह कहती है कि वह मुसीबत में फंसी हुई थी। उसका और उसकी मां का किडनैप हो गया था। जो कि शर्लिन ने ही कराया था। प्रीता करण को कहती है कि वह शर्लिन के जाल में फंस रहा है। उसे उसका यकीन करना चाहिए। लेकिन करण प्रीता की सारी बातों को झूठ मानता है।

अब आगे क्या होगा? आगे प्रीता अपने स्वाभिमान के साथ अपनी लड़ाई लड़ेगी। वह करण से बातचीत बंद करदेगी और शर्लिन की सच्चाई उसके सामने लाएगी।ये देखना दिलचस्प होगा कि जब करण को सच्चाई का अंदाजा होगा तो वह प्रीता से कैसे माफी मांगेगा। क्या प्रीता उसे माफ करेगी जानने के लिए देखते हें ‘कुंडली भाग्य’।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)