July 22, 2019, Kundali Bhagya preview Episode: जी टीवी का पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। बीते दिनों में जबरदस्त ड्रामे और ट्विस्ट का तड़का लगा। अब मेकर्स दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने के लिए पृथ्वी और प्रीता की शादी का ट्रैक लेकर आए हैं। ऐसे में दर्शकों के मन में सवाल है कि क्या पृथ्वी से शादी कर प्रीता हमेशा के लिए तोड़ लेगी करण से नाता? प्रीता और पृथ्वी की शादी होती है या नहीं इस राज से पर्दा हटने में बेशक अभी वक्त है।

शो पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि प्रीता ने महेश को अपना खून डोनेट करने के बाद वहां मौजूद नर्स से कहा कि इसके बारे में कुछ भी लुथराज को मत बताना। इसके तुरन्त बाद ही करन वहां पर आ जाता है लेकिन किसी तरह से प्रीता उससे छुपने में कामयाब हो जाती है। इसके बाद हम देखते हैं कि पृथ्वी, प्रीता के घर में चला जाता है और सरला को ये बता देता है कि प्रीता हॉस्पिटल में है। यह सुनकर सरला बहुत गुस्सा हो जाती है क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि प्रीता लुथराज़ की मदद करे। इसके बाद रिषभ और करण को पता चलता है कि महेश की हालत अब ठीक तो है लेकिन वह अभी कोमा में ही है।

इसके बाद आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि प्रीता लुथरा के घर जाती है, जहां पर राखी, रिषभ और करण मौजूद हैं। वह कहती है कि हम चाहे एक दुश्मन हीं क्यों न हो लेकिन फिर भी वह उन सबका सम्मान करती है। उसके बाद वह उन सबको अपनी शादी का न्योता देती है। करण और रिषभ यह जानकर बहुत ही हैरान हो जाते हैं कि उसकी शादी अगले ही दिन है। अब आगे देखना यह होगा कि क्या वह सब प्रीता को पृथ्वी से शादी करने के लिए मंजूरी देते हैं या नहीं?

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)