Kundali Bhagya, 2 July 2019 Full Written Episode :शो कुंडली भाग्य इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ पहुंचा है। शो में दिखाया जाता है कि कैसे प्रीता और प्रीता की मां राज के राज से पर्दा उठाती है। मां बेटी लूथरा परिवार के सामने सच्चाई लाने के लिए इतनी मेहनत करते हैं। लेकिन जब लूथरा परिवार के सामने शर्लिन की सच्चाई आती है, तो सब इस बात को मानने से इनकार कर देते हैं। ऐसे में प्रीता की मां रो रोकर सबको शर्लिन की सच्चाई बयां करती है। करण भी उस वक्त सामने होता है। लेकिन कोई कुछ नहीं कहता। करण के अलावा पृथ्वी भी वहां होता है लेकिन पृथ्वी भी खामोश रहता है।

शर्लिन और ऋषभ की नई नई शादी हुई है, जिससे ऋषभ बिलकुल भी खुश नहीं है। ऐसे में ऋषभ भी ये सब सुन रहा होता है। वह वैसे ही शर्लिन से चिढ़ता है। ऋषभ शर्लिन से पूछता भी है कि राज को वह कैसे जानती है लेकिन वह बताती नहीं है। ऐसे में अपनी बात को जैसे तैसे वह घरावालों के सामने साबित करती है कि प्रीता और प्रीता की मां उसके खिलाफ साजिश चल रहे हैं। ऐसे में राखी के सब्र का बांध टूटने लगता है और वह सरला को उल्टा सीधा बोलने लगती है। वह बोलती है कि सरला वहां से चली जाए। क्योंकि वह अपनी नई बहू के बारे में ये सब बातें नहीं सुन पाएगी।

ऐसे में प्रीता और प्रीता की मां सरला ये सब सुनकर चौंक जाती हैं। इतना ही नहीं प्रीता और सरला की काफी बेइज्जती भी होती है कि अब वह इस ओर दोबारा न आएं। ये देख कर शर्लिन बहुत खुश हो जाती है कि इस बार भी उसने अपनी चाल चल कर जीत हासिल कर ली।

अब आने वाले एपिसोड में क्या होगा? क्या प्रीता और सरला लूथरा परिवार से अलग हो जाएंगी। क्या प्रीता अपनी और अपनी मां की बेइज्जती का बदला लेगी। क्या  वह करण को कभी माफ कर पाएगी। ये जानना काफी इंट्रस्टिंग है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)