Kundali Bhagya: कुंडली भाग्य शो दर्शकों का फेवरेट शो है। लेकिन पिछले कुछ समय से ये शो उसी कड़ी में अटका हुआ है। ऐसे में फैन्स बार-बार एक ही चीज देख कर परेशान हो गए हैं। अपने फेवरेट शो के बारे में फैन्स कहते नजर आए कि ‘क्या तब से एक ही चीज दिखा रहे हो, पर्दा कब फार्श होगा?’, तो कोई इस सीरियल को लेकर मजाक बनाता नजर आया-‘2 हफ्ते से कहानी यहीं टिकी हुई है, इनकी 2 वीक से शादी ही नहीं हुई। एकता कपूर के पर्स में जाकर रख आओ ये बम।’
बता दें, शो ‘कुंडली भाग्य’ में दिखाया जाता है कि प्रीता बहुत बड़ा कदम उठाने वाली है। शो में प्रीता को पता चल जाता है कि राखी आंटी के पर्स में बम है। ऐसे में अब वह उस बम को दूर करने की कोशिशें करती नजर आती है।
शो से एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जाता है कि -प्रीता के हाथ एक फोन लगता है जिसे देख उसे लगता है कि उसे उस फोन के जरिए सारी इनफॉर्मेंशन मिल जाएगी। इससे वह ये भी पता लगा पाएगी कि उसकी मां कहां है।
दूसरी तरफ मंडप में शादी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। दुल्हन को इस बारे में पता है कि पर्स में बम है और पर्स गिरा तो बम भी फटेगा। ऐसे में उसे डर लगता है, पर्स बस गिरने वाला होता है तभी प्रीता उस पर्स को आकर कैच कर लेती है। देखें वीडियो:-
बता दें, शो कुंडली भाग्य टीआरपी की रेस में अपनी अच्छी पकड़ बनाए हुए है। शो के मेकर्स इसे बनाने में काफी एफर्ट लगाते हैं। ऐसे में दर्शक उनकी इस मेहनत को काफी पसंद भी करते हैं। लेकिन शो की एक कड़ी लंबे वक्त से वहीं अटकी होने की वजह से फैन्स देखें क्या क्या कहते दिखें:-
बता दें, शो में ये भी दिखाया जाएगा कि बम घर पर न फटे इसके लिए प्रीता उसे बाहर ले आएगी। इस बीच उसके साथ हादसा हो जाएगा। ऐसे में क्या प्रीता अपनी जान बचा पाएगी? ये जानने के लिए शो देखना तो बनता है।