Kundali Bhagya: टीवी के सबसे पॉपुलर कपल में से एक करण और प्रीता का नया गाना Viah Nai Karauna रिलीज हो चुका है। गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है यही वजह है कि महज एक दिन में गाने के व्यूज 34 लाख से पार पहुंच गए। करण और प्रीता के इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये गाना फिलहाल यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस अपने फेवरेट कपल करण-प्रीता को लॉकडाउन के बीच देखकर काफी खुश हैं और जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।

जहां एक ओर फैंस दिल खोलकर करण-प्रीता के गाने पर प्यार लूटा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ को भी करण-प्रीता का ये सॉन्ग काफी पसंद आया और उन्होंने कमेंट कर गाने की दिल खोलकर तारीफ की है। नेहा कक्कड़ ने कमेंट कर लिखा, ‘अब तक का मेरा सबसे पसंदीदा गाना। असुंल मैं तुमसे कहूंगी कि तुम्हारे पास एक से बढ़कर एक गाने हैं। कमाल हो तुम।’ बता दें कि करण और प्रीता के इस सॉन्ग को असीस कौर ने गाया है वहीं रजत पाल ने संगीत दिया है।

गाने के बोल काफी शानदार हैं जो आपको पूरा गाना सुनने पर मजबूर कर देंगे। वहीं श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर की जोड़ी भी इस गाने में कमाल की लग रही है। दोनों की शानदार केमेस्ट्री गाने में साफ नजर आ रही है। बता दें कि श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में करण और प्रीता का किरदार निभाते हैं। कुंडली भाग्य टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। फैंस करण-प्रीता की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं यही वजह है शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना रहता है।