टीवी का नंबर वन फैमिली शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कई सालों से दयाबेन का किरदार नहीं दिखाया जा रहा है। फैंस को उम्मीद दी जा रही है कि दया जल्द लौटेंगी। दया का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने मां बनने के बाद शो से दूरी बना ली थी। अब खबर आ रही है कि शो की जान दया वापस लौटने वाली है। इसी बीच ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने इस किरदार को लेकर बड़ा बयान दिया है।

फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में अंजुम ने दयाबेन के किरदार को ओवररेटेड कहा है। इतना ही नहीं उन्होंने ‘टप्पू के पापा’ वाला डायलॉग बोलते हुए मिमिक्री भी की। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं, “मैं आपको किरदार बता सकती हूं, ‘तारक मेहता’ की दयाबेन। हे टप्पू के पापा। मुझे लगता है ये ओवररेटेड है।”

आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से चल रहा है। फैंस इसे बहुत पसंद करते हैं और टीआरपी के मामले में भी ये शो टॉप पर रहता है। लेकिन दयाबेन को फैंस बहुत मिस करते हैं। लंबे समय से मेकर्स की ओर से आश्वासन दिया जा रहा है कि दया जल्द शो में वापसी करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

दिशा वकानी जो दया का किरदार करती थीं, वह 2015 में शो से अलग हो गईं और तब से उनका किरदार करने के लिए किसी को रिप्लेस नहीं किया गया है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कई बार कहा है कि ऑडिशन चल रही है और जैसे ही कोई फाइनल होगा फैंस को जानकारी दी जाएगी।

शो के प्रोमो में दिखाया गया है सभी गोकुलधाम वाले खुश हैं। दया के वापस आने की तैयारियां हो रही हैं। जेठालाल, टप्पू और बापूजी भी खुश हैं और गरबा खेल रहे हैं। हालांकि तारक मेहता इस बात से परेशान हैं। क्योंकि जेठालाल जो भी चाहते हैं वो नहीं हो पा रहा है। वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जेठालाल की खुशी बर्बाद न हो जाएगा। हालांकि फैंस लंबे समय से शो के मेकर्स से दया की वापसी को लेकर सुन चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। अब भी दर्शकों को लग रहा है कि मेकर्स कोई मजाक कर रहे हैं।