kundali Bhagya Show: जी टीवी के शो ‘कुंडली भाग्य’ ने दो सालों का सफर पूरा करते हुए 500 एपिसोड पूरे कर लिये हैं। शानदार उपलब्धि के लिए शो के स्टार्स ने इसका जश्न भी मनाया। सोशल मीडिया पर शो के स्टार्स और क्रू मेंबर के इस खास पल को सेलिब्रेट करने की तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं। ‘कुंडली भाग्य’ में ‘सृष्टि’ का रोल अदा कर रहीं अंजुम फकीह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई वीडियोज साझा किये हैं।
वीडियो में अंजुम, श्रद्धा आर्या और रूही चतुर्वेदी समेत कई एक्ट्रेस दिल खोलकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। श्रद्धा आर्या शो में धीरज कपूर के अपोजिट ‘प्रीता’ का रोल अदा कर रही हैं। श्रद्धा ने अपनी एक्टिंग के अलावा अपने डांस मूव्स से भी फैन्स का दिल जीता है। सीरियल की शूटिंग खत्म होने के बाद सभी स्टार्स ने एक साथ क्वालिटी टाइम बिताया। स्टार्स के लिए टीम ने सेट पर ही छोटी सी पार्टी का भी आयोजन किया था।
‘कुंडली भाग्य’ शो में ‘करण’ का रोल अदा कर रहे एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ धीरज ने कैप्शन लिखा- ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं, आप सभी का धन्यवाद करने लिए। यह सचमुच खुशियों भरी ईद है।’
वहीं श्रद्धा आर्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- ‘कुंडली भाग्य शो के 500 एपिसोड पूरे होने की खुशी में हमारे सभी फैन्स, चाहने वालों और हेटर्स को बहुत-बहुत प्यार।’
बता दें कि ‘कुंडली भाग्य’ शो साल 2017 में ऑनएयर किया गया था। ऑन एयर होने के बाद से ही शो में श्रद्धा और धीरज के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।