Kundali Bhagya: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शोज में से एक है। कुंडली भाग्य की कहानी प्रीता और करण के इर्द गिर्द घूमती है। फैंस प्रीता और करण के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को काफी पसंद करते हैं। इसी क्रम में हम लेकर आए हैं प्रीता और करण के बीच दिखाए गए वही हसीन पल जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।

करण और प्रीता के बीच तमाम झगड़ों के बावजूद प्यार भरी नोंकझोंक तो चलती रहती है इस बार भी यही हुआ जब करण उसे गुस्से से अपने कमरे में लाकर उससे जैकेट उतारने के लिए कहता है। करण की बात सुन प्रीता को शॉक लगता है और वो कहती है कि मैं ये सब काम नही करती हूं। करण, प्रीता से कहता है मेरे कंधे में दर्द है इसलिए मैं जैकेट नही उतार पा रहा हूं। करण, प्रीता से उसकी मदद करने के लिए गुहार लगाता है।

प्रीता, करण की मदद करने के लिए तैयार हो जाती है। करण, प्रीता से कहता है कि बस जैकेट उतारने में मदद करो टीशर्ट मैं खुद ही उतार लूंगा। करण का रवैया देख प्रीता गुस्से से उससे कहती है कि वैसे भी अगर मैं तुम्हें बिन कपड़ो के भी देखूं तो भी मुझपर कोई असर नही होने वाला। जिसपर करण मुस्कुरा कर कहता है तुम्हें भले असर न हो लेकिन अगर तुम्हारे छूने से मुझे कुछ हो गया तो।

करण की बातों को इग्नोर कर प्रीता उसकी मदद कर देती है। करण प्रीता से शुक्रिया करने के बजाए सीधे कपड़े बदलने चला जाता है। करण के रवैये से एकबार फिर प्रीता को धक्का लगता है। वहीं कपड़े बदलकर करण जब प्रीता से पूछता है कि वो कैसा लग रहा है। करण की बातों का गुस्से से प्रीता जवाब देती है जिसपर करण कहता है कि चलो आखिरकार तुम्हें मैं पसंद तो आया।