‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या मां बन गई हैं। उनके घर में डबल खुशियां आई हैं, क्योंकि एक्ट्रेस ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। जी हां! श्रद्धा आर्या खुशी के मामले में इस वक्त सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि उन्होंने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस और उनके पति राहुल नागपाल ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अस्पताल का वीडियो शेयर कर डबल खुशखबरी दी है।
श्रद्धा ने कोजी ब्लैंकेट में लिपटे हुए अपनी बेबी गर्ल और बेबी बॉय की झलक के दिखाई है। इसके साथ ही ढेर सारे ब्लू और पिंक बलून की तस्वीर भी शेयर की है, जिनपर ‘इट्स ए बॉय’ और ‘इट्स ए गर्ल’ लिखा हुआ है। फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा, “खुशियों की दो सौगातों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है। हमारे दिल दोगुना खुश हैं। #TwinBlessings #ABoyandAGirl #BestOfBothTheWorlds।”
बता दें कि श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर ही अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो और उनके पति राहुल खुशी से नाच रहे थे। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “हम एक छोटे से चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।” क्लिप में, श्रद्धा मैटरनिटी ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थीं।
ये एक्ट्रेसेस भी बनीं मां
बता दें कि श्रद्धा से पहले कुछ और टीवी एक्ट्रेसेस भी मां बनी हैं। ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस सना सैयद भी मां बनी हैं। उनके घर 9 अक्टूबर को बेटी का जन्म हुआ था। सना और उनके पति इमाद शम्सी के घर शादी के तीन साल बाद किलकारी गूंजी। उनके अलावा टीवी एक्ट्रेस ‘कथा अनकही’ की अदिति शर्मा भी मां बनी हैं।
अदिति ने 25 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने अपने पति एक्टर सरवर आहूजा के साथ तस्वीरें शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी थी। अदिति दूसरी बार मां बनी हैं, इससे पहले उनका एक बेटा है। इनके साथ ही प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर भी किलकारी गूंजी है। युविका ने अक्टूबर में बेटी को जन्म दिया है।
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अदिति शर्मा के घर एक बार फिर खुशियों की किलकारियां गूंजी हैं। ‘कथा अनकही’ फेम अदिति ने दूसरी बार मां बनने की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है।
बता दें कि प्रिंस नरुला और युविका चौधरी के बीच पिछले कुछ दिनों से गड़बड़ चलने की खबरें सामने आ रही हैं। दोनों एक दूसरे पर सोशल मीडिया के जरिए कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…