तमाम एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में बात की है। अब ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस मृणाल नवल ने भी आपबीती सुनाई है। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ विज्ञापन करने के बदले एजेंट ने उनसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था।

ये बात करीब एक साल पहले की है। उस वक्त वह विज्ञापनों के लिए काफी ऑडिशन दिया करती थीं। एक कास्टिंग एजेंट ने उन्हें कहा गया कि एड के लिए दो लड़कियां शॉर्टलिस्ट हुई हैं, जिनमें से एक को कार्तिक आर्यन के साथ विज्ञापन करने का मौका मिलेगा। अगले दिन उनके पास मैसेज आया कि कार्तिक आर्यन के साथ काम करने के लिए उन्हें कॉम्प्रोमाइज करना होगा। हालांकि वह इसका मतलब जानती थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने एजेंट से पूछा कि वह क्या कहना चाहता है।

मृणाल ने कहा, “मैंने पूछा आप किस कॉम्प्रोमाइज की बात कर रहे हैं? उसने जवाब दिया, ‘एक केजुअल हुक अप, नाइट आउट और वहां हम कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं।” एक्ट्रेस ने बताया कि वह चुप नहीं रहीं और उन्होंने एजेंट को खूब खरी खोटी सुनाई जिसके बाद उसने अपना मैसेज डिलीट कर दिया।

इतना ही नहीं एजेंट ने उनसे कहा था कि कास्टिंग इसी तरह होती है, ये एक गोल्डन मौका है, जिसे हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। एजेंट ने उनसे कहा था अगर वह कॉम्प्रोमाइज कर लेती हैं तो वह उन्हें फिल्मों में भी काम दिला सकता है।

इन एक्टर्स को भी मिले थे कॉम्प्रोमाइज के ऑफर

ईशा गुप्ता ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि एक फिल्ममेकर ने उनसे सेक्शुअल फेवर मांगा था। ईशा ने बताया फिल्म के को-मेकर ने मेकर से कहा था कि अगर वह कुछ करेंगी नहीं तो फिल्म में लेने का क्या फायदा। वह चाहते थे कि ईशा कॉम्प्रोमाइज करें।

अंकिता लोखंडे ने भी सुनाई थी आपबीती

अंकिता ने बताया था कि उन्हें प्रोड्यूसर के साथ सोने के लिए कहा गया था। वह उस वक्त 19-20 साल की थीं, जब उन्हें साउथ की फिल्म करने का ऑफर मिला था। उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था, जब उन्होंने इसका मतलब पूछा तो उनसे साफ शब्दों में कहा गया था कि अंकिता को प्रोड्यूसर के साथ सोना होगा। ये बात सुनने के बाद अंकिता ने उन्हें खरी खोटी सुनाई थी।