kundali Bhagya 9 August 2019 Serial Update: जी टीवी का शो कुंडली भाग्य दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है। शो में हर वीक आने वाला नया मोड़ दर्शकों को खूब भाता है। यही कारण है कि अब मेकर्स शो के दर्शकों के लिए खास सरप्राइज लेकर आए हैं। दरअसल प्रीता-करण की राहें अब हमेशा के लिए एक होने जा रही हैं। शो में आए इस नए ट्रैक ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है। प्रीता-करण की शादी के ट्रैक से सवाल उठ रहा है कि आखिर पृथ्वी का घर वाले कैसे लगाएंगे पता? करण संग शादी का सच जानने के बाद कैसे करेगी प्रीता रिएक्ट?
कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड में आपने देखा कि प्रीता राखी को करण के मना करने के बावजूद शादी में आने के लिए शुक्रिया कहती है। इसके अलावा प्रीता राखी से करण के रूखे बर्ताव की शिकायत भी करती है। राखी प्रीता की बात पर सहमति जताती है। वहीं दूसरी करण पृथ्वी का किडनैप कर उसके कपड़ों से अपने कपड़े बदल लेता है। करण प्रीता संग शादी की प्लानिंग को केवल सैमी के साथ शेयर करता है। हालांकि सैमी करण की प्लानिंग में साथ देने के लिए तैयार हो जाता है।
https://www.instagram.com/p/B06ao0YhBB1/
वहीं दूसरी ओर दिखाया जाता है कि शर्लिन पृथ्वी-प्रीता की शादी को रोकना फैसला करती है। गुस्से से लाल शर्लिन महेश को दवा देने से भी रोक देती है। शर्लिन महेश की दवाओं को भी रोक देती है। वहीं आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राखी प्रीता-करण को शादी की बधाइयां और शुभकामनाएं देती है। हालांकि करण का चेहरा सेहरे से ढ़का होने के कारण उसे कोई देख नहीं पाता है। हालांकि राखी सेहरे के पीछे चेहरा छिपा रहे करण से शादी को लेकर बात करती है। हालांकि करण राखी की किसी भी बात का जवाब नहीं देता है। अब आने वाले एपिसोड में देखना खास होगा कि करण संग शादी का सच जानने के बाद प्रीता की जिंदगी में कौन सा आएगा मोड़?