Kundali Bhagya 29 Jan 2020, Preview/upcoming Episode: कुंडली भाग्य की कहानी काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है। शो में काफी टाइम से दर्शक करण और प्रीता के बीच लव एंगल देखने का इंतजार कर रहे थे फिलहाल शो को देखकर ऐसा लगता है कि जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म होगा। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि करण पुलिस स्टेशन जाता है जहां प्रीता को गिरफ्तार किया गया है। करण, प्रीता की गिरफ्तारी के सबूत देखने की मांग करता है। पुलिस करण को सबूत दिखाने से मना कर देती है।

पुलिस की बातों को सुनकर करण बिफर पड़ता है और पुलिस से कम से कम उस व्यक्ति का नाम बताने के लिए कहता है जिसने उन्हे प्रीती के खिलाफ सबूत मुहैया कराया था। करण की बातों को सुनकर पुलिस करण को बताती है कि प्रीता के खिलाफ उन्हें सबूत शर्लिन ने दिए हैं। वहीं करण प्रीता को रोता हुआ देखता है और उसे जेल से बाहर निकालने का वादा करता है। करण, प्रीता को विश्वास दिलाते हुए कहता है कि वो न केवल प्रीता की जमानत कराएगा बल्कि उसे बेगुनाह भी शाबित करवाएगा।

इस दौरान करण की आखों में प्रीता के लिए प्यार झलक रहा होता है वहीं प्रीता को भी इस बात पर विश्वास है कि हो न हो उसे इस मुसीबत से केवल करण ही निकाल सकता है। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या करण प्रीता से किया हुआ अपना वादा पूरा कर पाता है या नहीं। वहीं कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि ऋषभ, शर्लिन से कहता है कि वो प्रीता की जिंदगी से खिलवाड़ करना बंद कर दे वरना उनकी शादी में दिक्कत आ सकती है।

वहीं जेल से अपनी रिहाई का जश्न मनाने के लिए करण, प्रीता के परिवार के साथ होता है लेकिन इस बीच पुलिस दिखती है और प्रीता को गिरफ्तार कर लेती है। माहिरा करण को तलाशती है और उसे पता चलता है कि करण प्रीता के साथ है। शर्लिन उसे समझाती है कि यह एक अच्छा संकेत है क्योंकि करण को पता चलेगा कि प्रीता दोषी है वहीं करण प्रीता के परिवार को पुलिस स्टेशन ले जाता है।