Kundali Bhagya, 25 October 2019 Episode: टीवी शो कुंडली भाग्य में आखिरकार प्रीता ने अपनी मां के खातिर ये फैसला ले लिया कि वो अब कभी करण के लाइफ में दोबारा वापस नहीं जाएगी। कुंडली भाग्य के आज आने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि माहिरा धीरे-धीरे करण पर मोहित हो रही है जिसके चलते उसने ये फैसला किया है कि वो अब कभी भी प्रीता को करण के लाइफ में नहीं आने देगी। वहीं माहिरा के इस फैसले से सबसे ज्यादा खुश करीना होगी क्योंकि वो प्रीता को करण के लाइफ की सबसे बड़ी भूल समझती है। आज के एपिसोड में हमने देखा कि करीना, माहिरा से कहती है कि जैसे उसने शर्लिन को ऋषभ के लिए चुना है वैसे ही वो उसे करण के लिए चुन रही है। करीना की बात सुनकर माहिरा मन ही मन बहुत खुश होती है।

वहीं आज के एपिसोड में दिखाया गया कि प्रीता ने श्रृष्टि को बताया कि पृथ्वी, करण से बेहतर है क्योंकि करण ने उसे जीवन भर साथ निभाने का वादा किया लेकिन उसे बीच रास्ते में छोड़ दिया लेकिन पृथ्वी उस सब के बाद भी उससे मिलने वापस आ गया। वहीं कल के एपिसोड में हमने देखा था कि शर्लिन कोमा में बेहोश करण के पिता महेश को ये बताने के लिए कहती है कि उसने संपत्ति के कागजात को कहां छिपाया है। इस दौरान शर्लिन काफी गुस्से में नजर आती है और वो महेश का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा देती है और कहती है कि या तो ये बताओ की संपत्ति के कागजात कहां ये या फिर मरो लेकिन बाद में शर्लिन को याद आता है कि जरूर कागजात से जुड़ी जानकारी ऋषभ के पास होगी और वो महेश का लाइफ सपोर्ट सिस्टम फिर से लगा देती है।

Live Blog

Highlights

    16:56 (IST)25 Oct 2019
    प्रीता के दिल में है कई सवाल

    प्रीता ने वैसे तो सरला से वादा करा है कि वो करण से कभी नहीं मिलेगी लेकिन मन ही मन प्रीता सोचती है कि वो एक आखिरी बार करण से जरूर मिलेगी क्योंकि उसके दिल में कई सवाल हैं जिसका जवाब सिर्फ करण ही दे सकता है।

    15:44 (IST)25 Oct 2019
    करण का भाई करता है माहिरा से प्यार

    करण जब माहिरा को खाना खिलाता है तब उसका भाई वहां पर आ जाता है और कहीं न कहीं उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो माहिरा से प्यार करने लगा है अब देखना होगा कि कहीं माहिरा की वजह से दोनों भाइयों के बीच दरार न आ जाए।

    15:42 (IST)25 Oct 2019
    करण नहीं भूला पा रहा है प्रीता को

    करण चाहकर भी प्रीता को नहीं भूल पा रहा है दिनों दिन प्रीता की याद करण के जहन पर हावी होती जा रही है। करण सोते जागते बस प्रीता के ही ख्यालों में खोया रहता है अब देखना होगा कि क्या करण अपने दिल की सुनेगा या दिमाग की।

    15:09 (IST)25 Oct 2019
    माहिरा को हो रहा है करण से प्यार

    करण माहिरा को खाना खिलाता है जिसके बाद माहिरा करण पर मोहित होती हुई नजर आ रही है। माहिरा मन ही मन कहती है कि करण कितना अच्छा इंसान है काश जैसा मैं करण के लिए फील कर रही हूं वो भी वैसा मेरे लिए फील करे।

    15:07 (IST)25 Oct 2019
    महेश लूथरा आएगा कोमा से बाहर

    शो को देखकर लगता है कि जल्द ही महेश कोमा से बाहर आएगा और शर्लिन का भांड़ा फोड़ेगा। शर्लिन अपने सारे राज और चाल महेश को ये सोच कर बता रही है कि वो कोमा में है और उसे सुन नहीं सकता लेकिन शो में हमें जल्द ये देखने को मिल सकता है कि महेश होश मे आए और उसका भांडा फोड़ दे।

    15:05 (IST)25 Oct 2019
    जानकी, प्रीता की हालत के लिए खुद को समझ रही है जिम्मेदार

    प्रीता जब घर आती है और जानकी  से मिलती है तो जानकी उससे कहती है कि उसकी हालत के लिए कोई और नहीं बल्कि वो ही जिम्मेदार है क्योंकि अगर वो चाहती तो कभी भी करण और प्रीता की शादी न होती और आज उसकी वजह से सरला की ये हालत न होती।