Kundali Bhagya 24 September 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य की कहानी ने रोचक मोड़ ले लिया है। प्रीता और करण की शादी के बाद ऐसा लगने लगा था कि अब सबकुछ ठीक हो गया है लेकिन एक बार फिर से करण और प्रीता की जिंदगी में तूफान आने वाला है। इस तूफान का नाम पवन है। यह तूफान इतना खतरनाक होने वाला है जिसकी चपेट में आकर प्रीता और करण की खुशियां लूट जाएंगी। कुंडली भाग्य का अपकिंमग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। कुंडली भाग्य में हम देखेंगे कि पृथ्वी के भाई पवन की एन्ट्री होगी।

पवन अपने भाई पृथ्वी से बेहद प्यार करता है। घर पहुंचकर जब उसकी मां द्वारा उसे इस बात की जानकारी दी जाएगी कि प्रीता के धोखे ने उसके बड़े भाई की हालत खराब कर दी है तब पवन काफी ज्यादा शॉक हो जाएगा। पवन अपने भाई पृथ्वी के कमरे में जाकर उससे बात करने की कोशिश करेगा लेकिन शराब के नशे में चूर पृथ्वी अपने भाई की बातों को नहीं सुन पाएगा। इस दौरान माहिरा, पृथ्वी को फोन करेगी लेकिन उसका फोन पृथ्वी की जगह पवन उठा लेगा।

माहिरा, पवन को पृथ्वी समझकर उसे सारी बातें बताएगी। पवन माहिरा से कहेगा कि वह पृथ्वी नहीं बल्कि उसका छोटा भाई पवन है और वो प्रीता की किडनैपिंग में उसकी मदद करेगा। पवन बेहद गुस्से में कहेगा, ‘मैं हूं रावण और आज होगा सीता हरण।’ पवन की बात सुनकर माहिरा को इस बात पर यकीन हो जाएगा की अब उसके प्लान को कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है।

वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि माहिरा पृथ्वी को फोन करती है और उससे कहती है कि उन्हें अब से एक साथ मिलकर काम करना चाहिए क्योंकि वह करण को चाहती है और वह प्रीता को चाहता है। ऐसे में वह दोनों एक साथ मिलकर प्रीता-करण को बरबाद करने का प्लान करते हैं। करण प्रीता के बारे में ऋषभ से शिकायत करता है। ऋषभ, करण से कहता है कि उसे शादी करने के बाद से प्रीता के साथ अपने जीवन को साझा करना सीखना होगा।