Kundali Bhagya, 24 October 2019 Episode: टीवी शो कुंडली भाग्य को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और फिलहाल दर्शकों को शो की कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। आज आने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि शर्लिन, महेश के बिस्तर पर बैठी है और वो उससे संपत्ति के कागजात छीनने के लिए बदला लेना चाहती है। शर्लिन, कोमा में पड़े महेश को ये बताने के लिए कहती है कि उसने संपत्ति के कागजात को कहां छिपाया है। इस दौरान शर्लिन काफी गुस्से में नजर आती है और वो महेश का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा देती है और कहती है कि या तो ये बताओ की संपत्ति के कागजात कहां ये या फिर मरो।
वहीं आज आने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि प्रीता, जानकी को बताती है कि वो वास्तव में लूथरा हाउस गई थी। वहीं हमने देखा कि सृष्टि, प्रीता से पूछती है कि वो लूथरा हाउस क्यों गई थी इसकी सफाई में प्रीता कहती है कि उसे वहां जाना नहीं था और ऐसा करने की वो सोच भी नहीं सकती है लेकिन हालात ऐसे बन गए थे जिसके चलते उसे लूथरा हाउस जाना पड़ा। वहीं प्रीता, सृष्टि को बताती है कि उसकी जॉब क्रिकेट एसोसिएशन में लगी है।
Highlights
शर्लिन इस वक्त सारी हदें पार कर चुकी है। शर्लिन महेश जो कि कोमा में है उसका लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा देती है और उससे पूछती है कि तुमने प्रॉपर्टी के कागजात कहां रखें हैं बताओ या मरने के लिए तैयार हो जाओ।
deleting_message
अभि कभी भी ये नहीं चाहता था कि प्रज्ञा उससे दूर जाए फिलहाल नशे में ही सही पर अभि, प्रज्ञा एक दूसरे के करीब आ रहे हैं। अब देखना होगा कि इसका प्रभाव बाकी घरवालों पर क्या पड़ता है।
करण, प्रीता से बेहद प्यार करता है वो चाहकर भी अपने मन से प्रीता को निकाल नहीं पा रहा है वो चाहता है कि वो कभी भी प्रीता के बारे में ने सोचे पर उसका दिन हर बार की तरह इस बार भी उसके मन पर हावी पड़ता हुआ नजर आ रहा है।
प्रीता लूथरा हाउस गई थी इससे जानकी को गहरा सदमा लगा है अपनी मां की बिगड़ती तबियत देख प्रीता उसे ये समझाने की कोशिश करेगी कि वो लूथरा हाउस जाना नहीं चाहती थी लेकिन हालात ही ऐसे हो गए थे कि वो खूद को रोक नहीं पाई।
प्रीता के लूथरा हाउस में जानी की बात जानकर जानकी की तबियत बिगड़ जाती है। अब देखना होगा कि क्या जानकी प्रीता की बात को समझ पाती है या फिर वो प्रीता को कभी भी माफ नहीं करेगी।
कुंडली भाग्य की कहानी काफी जबरदस्त मोड़ ले चुकी है अगर शर्लिन महेश लूथरा की हत्या कर देती है तो कहीं न कहीं इससे प्रीता के जीवन पर भी असर दिखेगा क्योंकि करण, महेश लूथरा की हालत का जिम्मेदार प्रीत को ही समझता है।