Kundali Bhagya 23 September 2020 Episode: कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माहिरा पृथ्वी को फोन करती है और उससे कहती है कि उन्हें अब से एक साथ मिलकर काम करना चाहिए क्योंकि वह करण को चाहती है और वह प्रीता को चाहता है। ऐसे में वह दोनों एक साथ मिलकर प्रीता-करण को बरबाद करने का प्लान करते हुए नजर आएंगे। करण प्रीता के बारे में ऋषभ से शिकायत करता है। ऋषभ, करण से कहता है कि उसे शादी करने के बाद से प्रीता के साथ अपने जीवन को साझा करना सीखना होगा।

शर्लिन ने करण को भड़काते हुए कहा कि वह कभी भी ऋषभ के जीवन में उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश नहीं करती है। लेकिन इस वक्त प्रीता उसकी लाइफ में जबरदस्ती कर रही है। माहिरा प्रीता को बेहोश करने के लिए उसके पानी में कुछ मिलाती हुई नजर आएगी। माहिरा इसके लिए वेट्रेस को पैसे भी देगी। प्रीता पानी पीती है और उसे तुरंत चक्कर आने लगता है। जिसके बाद वह अपने कमरे में जाने और रिसेप्शन के लिए तैयार होने का फैसला करती है।

करण को उस साड़ी की चिंता होगी जो प्रीता रिसेप्शन के दौरान पहनने वाली होगी। करण यह सोचेगा कि कहीं प्रीता उसकी नाक न कटवा दे। अंत में प्रीता बिना करण से चर्चा किए साड़ी को चुन लेगी। प्रीता करण को उसकी शर्ट पर कफ़ लिंक लगाने में मदद करेगी। इस दौरान करण और प्रीता के बीच एक बार फिर से नजदीकी बढ़ती हुई दिखाई जाएंगी।

वहीं कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि पृथ्वी शर्लिन से कहता है कि तु्म्हारे बस का कुछ नहीं है तुम मूर्खों की महारानी हो। पृथ्वी की बात सुनकर शर्लिन भी काफी भड़क जाती है और वह कहती है कि तुम प्रीता को हासिल करना चाहते थे लेकिन जब ऐसा न कर सके तो फिर शराब के नशे में खुद को बरबाद कर रहे हो। वहीं माहिरा भी शर्लिन को फटकार लगाती हुई नजर आती है।