Kundali Bhagya, 23 October 2019 Written Update: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कुंडली भाग्य को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और फिलहाल शो की कहानी काफी मजेदार मोड़ लेते हुई नजर आ रही है। आज आने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि शर्लिन महेश के कमरे में जाती है और उसके हालात पर हंसती हुए कहती है कि तुम भी अपने बेटे की तरह ही बेवकूफ हो। फिलहाल शो में शर्लिन अपनी चाल चलते हुए करण को ये याद दिलाने की योजना बना रही है कि प्रीता ही वो कारण है जिसकी वजह से महेश कोमा में है।
वहीं आज के एपिसोड में प्रीता,सृष्टि से वादा करने के लिए कहती है कि वो करण को कभी भी ये नहीं बताए कि प्रीता ने उसके लिए व्रत रखा था और करण ने ही उसका व्रत तोड़ा है। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सृष्टि, प्रीता से किया अपना वादा निभाएगी या नहीं। बता दें कि पिछले एपिसोड में हम देख चुके हैं कि लूथरा हाउस में प्रीता की एंट्री हो चुकी है। करण बाहर से प्रीता के साथ ऐसा बर्ताव करता नजर आ रहा है कि वह उससे प्यार ही नहीं करता लेकिन प्रीता के लिए उसके दिल में कितना प्यार छिपा है ये वही जानता है।
कुंडली भाग्य में इस वक्त शर्लिन के इरादे काफी खतरनाक होेते जा रहै हैं। शर्लिन खुद से कहती है कि वो पूरी लूथरा फैमिली और खासकर करण को ये अहसास दिलाने की कोशिश कर रही है कि आज अगर मेहश लूथरा कोमा में हैं तो इसके पीछे प्रीता का हाथ है।
कुंडली भाग्य में ऐसे हालात बन गए हैं जिससे माहिरा को ये एहसास हो रहा है कि प्रीता उतनी बुरी नहीं है जितना करीना उसे समझती है जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब करीना की माहिरा को करण की जिंदगी में लाने की कोशिश नाकामयाब हो सकती है।
प्रीता की मां इस बात से दुखी हो जाएगी कि प्रीत न चाहते हुए भी करण की जिंदगी में लौटती हुई नजर आ रही है। हो सकता हे कि शो में प्रीता की खुशी के लिए उसकी मां कोई बड़ा कदम उठाए जो प्रीता और करण को हमेशा के लिए दूर कर दे।
करीना, करण की हालत देखकर काफी दुखी है और वो करण की हालत का जिम्मेदार प्रीता को मान रही है शो में करीना बड़ी चाल चलते हुए प्रीता को करण की जिंदगी से हटाने के लिए कोइ बड़ा कदम उठाते नजर आ सकती है।
करण प्रीता से बेहद प्यार करता है। करण चाहते हुए भी खुद के ख्यालों से प्रीता को मिटा नहीं पा रहा है आने वाले एपिसोड में हमें देखने को मिल सकता है कि करण सभी सीमाओं को तोड़ते हुए प्रीता के प्रति अपने प्यार का इजहार कर देगा।
प्रीता ने सृष्टि से करण को व्रत की बात को छुपाने के लिए कहा है लेकिन आगे आने वाले एपिसोड में ऐसे हालात बनेंगे कि सृष्टि को न चाहते हुए भी ये राज खोलना पड़ेगा।