Kundali Bhagya 23 December, Preview Episode: कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण अपने मेहंदी समारोह के बारे में करीना बुआ से बात करते हुए दिखाई देता है। करण करीना बुआ से कहता है कि वो कुमकुम भाग्य हॉल में ही अपने मेहंदी समारोह की व्यवस्था करना चाहता है। करण, करीना बुआ को अपना बात मनवाने के लिए कहता है कि अगर हम ऐसा करते हैं तो फिर इससे अरोड़ा परिवार को बड़ा सबक मिलेगा क्योंकि उनके पास लूथरा परिवार के साथ अच्छा व्यवहार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा।

अब आज के एपिसोड में ये देखना काफी मजेदार होगा कि क्या करीना बुआ करण के फैसले से सहमत होती हैं या नहीं। वहीं करण को देखकर ऐसा लग रहा है कि अभी भी उसके दिल में प्रीता के लिए बेहद प्यार है और वो चाहकर भी प्रीता को भूला नहीं पा रहा है। हालांकि करण ने अपने प्यार का इजहार खुद अनजाने में प्रीता के सामने कर दिया था लेकिन फिर भी कहीं न कहीं उसका दिमाग उसके दिल से जीतता हुआ नजर आ रहा है।

वहीं अगर प्रीता की बात करें तो प्रीता, करण से कितना प्यार करती है ये तो उसके मांग में सजा सिंधूर बताता है प्रीता का दिल केवल करण के लिए ही धड़कता है। अब क्या कुंडली भाग्य में कुमकुम भाग्य हॉल में दो मोहब्बत करने वाले मिलते हैं या फिर हमेशा के लिए दोनों के बीच दूरी आ जाएगी।

कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता की मां सरला ने करण को श्राप दिया कि वो कभी भी खुश नहीं रहेगा। माहिरा ने प्रीता पर करण का पीछा करने का आरोप लगाया। प्रीता ने उसे स्पष्ट किया कि वो करण से प्यार नहीं करती और करण के लिए उसके दिल में कोई भावना नहीं है।