Kundali Bhagya 22 May Preview Episode: ‘कुंडली भाग्य’ के मंगलवार के एपिसोड में दिखाया जाता है कि प्रीता (श्रद्धा आर्या) को करण (धीरज धोपर) का फोन आता है। शर्लिन (रूही चतुर्वेदी) उसे फोन कॉल उठाने से मना करती है। शर्लिन उसे कहती है कि यदि वह करण से बात करेगी तो उन दोनों की मां सरला और राखी की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी। इस बाता सुनकर प्रीता हैरान हो जाती है। वहीं दूसरी ओर सरला का किडनैपर कहता है कि यदि उसने अब और परेशान किया तो वह उसे मार देगा।
तभी अपहरण करने वालों का लीडर देखता है कि सरला के हाथ में एक ग्लास है, जिससे वह अपनी रस्सी काटने की कोशिश कर रही है। जिसके बाद किडनैपर उसके हाथ तेजी से बांधने के लिए कहता है। प्रीता शर्लिन से पूछती है कि कैसे वह राखी को मारने का प्लान कर रही है। शर्लिन कहती है कि उसके पास एक बम है जो एक छोटे पर्स में फिट हो जाएगा, जिससे करीब 20 लोगों को मारा जा सकता है। बम राखी की पर्स में रख दिया जाता है और इसका रिमोट शर्लिन के पास होता है।
शर्लिन राखी से साड़ी बदलने के लिए कहती है और वहीं मैचिंग पर्स लेने को बोलती है, जिसमें उसने बम छिपाया हुआ है। इसके बाद वह राखी को मारने की धमकी देती है कि और कहती है कि यदि उसने नहीं बताया कि सरला कहां तो उसकी जान चली जाएगी।
इसके बाद शर्लिन कमरे से बाहर निकल जाती है और देखती है कि प्रीता के फोन में करण का कॉल आ रहा है। इन सब के कारण प्रीता बहुत नर्वस हो जाती है। उसे लगता है कि अब पृथ्वी पर भी निगाहें रखनी होंगी जो कि अचानक से गायब हो गया है। ‘कुंडली भाग्य’ के आने वाले एपिसोड में करण आखिरकार प्रीता से अपने दिल की बात कहेगा। अपने प्यार का इजहार करने के लिए करण क्या करेगा कोई खास प्लानिंग? क्या प्रीता करण को बोलेगी हां? जैसे तमाम सवालों को जानने के लिए दर्शकों को नए एपिसोड का इंतजार है।