Kundali Bhagya: शो कुंडली भाग्य में मेकर्स अब बहुत बड़ा ट्विस्ट ले आए हैं। फैंस को दिक्कत हो रही थी कि करण की शादी माहिरा से क्यों हो रही है। अब फैंस को ये जानकर और बड़ा झटका लगेगा कि मेकर्स प्रीता की शादी अब पृथ्वी से कराने जा रहे हैं। जी हां, आने वाले एपिसोड में प्रीता पृथ्वी के नाम का लाल जोड़ा पहने और सिंदूर लगाए दिखेगी। शो में अभी तक प्रीता को इस बात से दुखी दिखाया जा रहा था कि करण की दोबारा शादी वाली चर्चा से वह अफेक्ट हो रही है। ऐसे में अब प्रीता की मां सरला उसे कहेगी कि उसे भी दोबारा शादी कर अपना घर बसा लेना चाहिए। पहले प्रीता इस बारे में ना करती हुई नजर आएगी। लेकिन बाद में वह कहेगी कि जब करण अपनी जिंदगी दोबारा शुरू कर सकता है तो मैं क्यों नहीं?
इधर प्रीता की मां का कहना भी यही है कि प्रीता करण के बीच कुछ भी सुधरने नहीं वाला और जिंदगी बहुत लंबी है। ऐसे में प्रीता को पृथ्वी को अपना हमसफर बना लेना चाहिए। उनकी नजरों में पृथ्वी एक नेक आदमी है। जबकि पृथ्वी और शर्लिन का आपस में अफेयर चल रहा है। पृथ्वी नाटक कर रहा है कि वह प्रीता से प्यार करता है। बताते चलें शर्लिन पृथ्वी के बच्चे की मां बनने वाली है, तो क्या आने वाले एपिसोड में प्रीता करण से तलाक लेकर पृथ्वी की दुल्हन बन जाएगी, जानिए:-
Highlights
प्रीता एक बार करण से आखिरी बार मिलकर सबकुछ खत्म करना चाहती है। ऐसे में उसकी मां सरला उसे लूथरा हॉउस में जाने से रोकेगी और प्रीता को न चाहते हुए भी अपनी मां की बात माननी पड़ेगी।
करीना इतनी आसानी से करण और प्रीता को एक नहीं होने देगी। करण के दिल में प्रीता के लिए बढ़ रही बेचैनी को देखते हुए करीना षडयंत्र रचेगी और एक बार फिर उनके रास्ते का रोड़ा बनेगी।
सृष्टि, प्रीता को देखकर काफी परेशान है और उसे अपनी बहन की चिंता है ऐसे में वो करण से प्रीता को लेकर बात करती नजर आ सकती है। करण जितना भी इनकार करे पर वो प्रीता से प्यार करता है और उसका प्यार उसकी आंखों में साफ नजर आता है।
प्रीता को सबसे ज्यादा चिंता अपनी मां सरला की है क्योंकि करण और प्रीता को लेकर कई बार उसकी मां की तबीयत बिगड़ चुकी है ऐसे में अब प्रीता अपनी मां को लेकर कोई रिस्क नहीं ले सकती है।
करण चाहे कितना भी दिखावा कर ले लेकिन प्रीता के लिए उसके दिल में कितना प्यार है ये चीज उसकी आंखों में साफ नजर आती है ऐसे में करण खुद को प्रीता से दूर होता देख कुछ बड़ा कदम उठाता नजर आ सकता है।
प्रीता ने मां को परेशान देख कर शादी करने का फैसला ले लिया है। दोबारा शादी करने के प्रीता के फैसले से करण को तगड़ा झटका लगने वाला है। करण अब कैसे रिएक्ट करेगा ये देखना बहुत दिलचस्प है। तो करण और प्रीता का साथ छूट जाएगा? फैंस पूछ रहे हैं।
शो में प्रीता की मां प्रीता को कंवेंस करने में कामयाब हो गई है कि उसे भी दोबारा शादी कर लेनी चाहिए क्योंकि करण भी शादी कर रहा है। सरला कहती है कि जब करण दोबारा शादी कर सकता है तो वो क्यों नहीं कर सकती। ऐसे में एक बार फिर से प्रीता की शादी की शहनाई बजेगी।
लेकिन शो का एंगल बदलने जा रहा है। तो क्या वाकई करण और प्रीता की शादी टूट जाएगी और प्रीता पृथ्वी से शादी कर लेगी। पृथ्वी ठीक वैसा है जैसे हाथी के दांत दिखाने के कुछ खाने के कुछ। ऐसे में प्रीता के आगे जब पृथ्वी की सच्चाई सामने आएगी तो क्या होगा। क्या शर्लिन पृथ्वी से प्रीता की शादी होने देगी? अब और क्या क्या सहना पड़ेगा प्रीता को फैंस के मन में सवाल उठ रहेहैं।
प्रीता माहिरा को ढूंढती है लेकिन माहिरा एक कोने में खड़े होकर तमाशा देखती है। तभी करण भी वहां प्रीता को ढूंढते हुए आ जाता है। अब आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माहिरा को छिपकर दिखाई देगा कि करण की नफरत के पीछे प्रीता के लिए ढेर सारा प्यार और केयर छिपी हुई है। ये देख वह खूब जलेगी। जब प्रीता को इस बात का अंदाजा होगा तो वह जबरन स्मार्ट बन रही माहिरा को सबक सिखाएगी और उसके उड़ते एटीट्यूड को जमीन पर लाएगी।
करण समय समय पर प्रीता के पास जाकर उसे अपने करीब होने का अहसास दिला रहा है और फिर उसकी बेइज्जती कर उसे धुत्कार रहा है। प्रीता से ये सब बर्दाश्त नहीं हो रहा। इस बीच माहिरा का मूड़ अपसेट हो जाता है और वह बात को इतना सीरियस ले लेती है कि अपनी जान को खतरे में डाल लेती है। यहां जब करण को पता चलता है कि माहिरा के अलावा प्रीता भी कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में जोखिम में है, तो वह सारे काम छोड़ कर उधर दौड़ता है।
शो कुंडली भाग्य में करण की फैमिली उसकी दूसरी शादी कराने में तुले हैं। ऐसे में माहिरा को चुना गया है। अब प्रीता माहिरा से अंदर ही अंदर इंसिक्योर है, लेकिन प्रीता किसी का भी बुरा नहीं चाहती। ऐसे में प्रीता चुप है। लेकिन जब आग को भड़काया जाएगा तो वो भड़केगी ही।इसी के साथ ही अब प्रीता भी एक बड़ा डिसीजन लेने जा रही है। पृथ्वी सेशादी करने का फैसला लेगी प्रीता।