Kundali Bhagya 20 March 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी काफी रोचक मोड़ ले चुकी है। करण और प्रीता के बीच बढ़ रही नजदीकियां दूरियों में तब्दील होती जा रही हैं। वहीं करण के व्यवहार से भी ऐसा लगा था कि वो अब प्रीता को भुलकर माहिरा से शादी कर लेगा। आखिरकार करण ने एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए प्रीता के प्रति अपना प्यार दिखाया है। प्रीता को देखकर करण की आंखों में प्यार साफ देखा जा सकता है और इस बात से प्रीता भी वाकिफ है।
कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया है कि ऋषभ करण से पूछता है कि वह कैसे विश्वास कर सकता है कि प्रीता ने महेश को मारने की कोशिश की। ऋषभ का कहना है कि प्रीता उसके पिता महेश के पास नहीं खड़ी होती और मदद मांगती अगर उसने अपराध किया होता। ऋषभ, करण से कहता है कि प्रीता महेश या लूथरा परिवार से किसी को भी चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं करेगी।
वहीं राखी की मुलाकात रमोना और शर्लिन से होती है जो चिंतित दिखती हैं। रमोना राखी को बताती है कि माहिरा लूथरा हाउस में कहीं पर भी नजर नहीं आ रही है। ऐसे में अब ये देखना मजेदार होने वाला है कि क्या माहिरा को करण ने ही गायब करवाया है या फिर इस प्लानिंग के पीछे कोई और है। वहीं अगर कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड की बात करें तो बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि करण, महेश के बीमार होने की बात कहते हुए शादी से दूर जाने की कोशिश करता है।
करीना और माहिरा दोनों उन्हें समझाती हैं कि उनके पास जल्द शादी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। करण आखिरकार माहिरा से शादी करने के लिए सहमत हो जाता है। समीर प्रीता के घर जाता है और उसे करण और माहिरा की शादी के बारे में बताता है। सृष्टि और सरला ने करण या लूथरा परिवार को फिर से मदद करने से इनकार कर दिया। प्रीता अपनी मां को भी बताती है कि उसे कोई परवाह नहीं है कि करण किसी और से शादी कर रहा है या नहीं। वह अब जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार है।