kundali Bhagya 19 August 2019 Serial Update: ‘कुंडली भाग्य’ शो दर्शकों के बीच पॉपुलर है। सीरियल में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का उत्साह बढ़ा देते हैं। इन दिनों मेकर्स शो में हैरान कर देने वाला मोड़ लेकर आए हैं। दरअसल मंडप पर सात फेरे लेने के लिए तैयार बैठी प्रीता पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ता है। शर्लिन की ओर से प्रीता पर लगाए गए चोरी के इल्जाम के कारण पुलिस प्रीता को गिरफ्तार करने वाली है। हालांकि प्रीता की मदद के लिए करण नहीं बल्कि दूसरा शख्स सामने आता है। ऐसे में फैन्स जानना चाहते हैं कि क्या आखिर प्रीता को जाना होगा चोरी के इल्जाम में जेल या फिर सामने आएगा असली गुनगहार?
शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि प्रीता-करण शादी करने ही वाले होते हैं, तभी पुलिस आ जाती है। पुलिस बताती है कि उन्हें नेकलेस मिल गया है। वहीं दूसरी ओर सैमी शर्लिन की अलवारी की तलाशी लेता है तो उसे वहां पर नेकलेस मिल जाता है। दरअसल शर्लिन ने प्रीता को फंसाने के लिए असली नेकलेस की तरह ही दिखने वाला दूसरा नेकलेस प्रीता के कमरे में रख दिया था। शो में आगे दिखाया गया कि करण पुलिस को समझाने की कोशिश करता है कि प्रीता निर्दोष है, हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार करने की बात कहती है। तभी रिषभ सैमी से कहता है कि वह महेश की नर्स को जाकर देखे। रिषभ तभी असली नेकलेस को घऱ पर छिपा देता है।
https://www.instagram.com/p/B1O3RZOBMSk/
सोमवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पुलिस किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है और प्रीता को गिरफ्तार करने ही वाली है। प्रीता की मां सरला पुलिस को रोकने की कोशिश करती है। तभी राखी (करण की मां) इंस्पेक्टर को प्रीता को गिरफ्तार करने से रोकती है। राखी कहती है कि वह प्रीता को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं। राखी की बात को सुनकर शर्लिन हैरान हो जाती है। क्या राखी ने पता कर ली है शर्लिन की सच्चाई? क्या शर्लिन और पृथ्वी का सच आएगा सबके सामने? शो की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

