Kundali Bhagya 18 Jan 2020 Episode: कुंडली भाग्य में वही हुआ जिसका डर था प्रीता को एक बार फिर सबके सामने अपमान का घूट पीना पड़ा। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि शर्लिन प्रीता को फंसाने की योजना में कामयाब होती हुई नजर आएगी। शर्लिन पुलिसवालों से कहती है कि प्रीता और सृष्टि दोनों ड्रामा करते रहेंगे। इससे अच्छा बेहतर होगा कि आप दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लें।

प्रीता कहती है कि वो निर्दोष है और शर्लिन सच नहीं जानती है। पुलिस इंस्पेक्टर शर्लिन की बातों पर यकीन करता है और प्रीता को उसके साथ जाने और थाने पर अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कहता है। पुलिस प्रीता को गिरफ्तार करती है और उसे ले जाती है। ऐसे में एक बार फिर प्रीता की दरियादिली उसपर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है क्योंकि उसने दादी के लिए ही लूथरा हाउस जाने का फैसला किया था लेकिन एक बार फिर उसे अपमानित होना पड़ा।

इन सबके बीच अब सबसे ज्यादा अहम रोल करण का होने वाला है कि वो इस बात को कैसे लेता है क्या वो शर्लिन और माहिरा पर यकीन कर पाएगा कि प्रीता ने कुछ गलत किया है या फिर वो प्रीता का साथ देगा हो न हो करण भी इस बात से वाकिफ है कि प्रीता कुछ भी गलत नहीं कर सकती ऐसे में माहिरा की चाल उल्टी पड़ सकती है क्योंकि वो जितना प्रीता को तकलीफ देगी उतना ही करण उसके पास जाएगा।

बीते एपिसोड की बात करें तो कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि शर्लिन करीना को फोन करती है और उसे माहिरा के साथ हुई दुर्घटना के बारे में बताती है। माहिरा डॉक्टर को समझाती है कि वो ठीक नहीं है। वो कहती है कि प्रीता उसकी जान लेने की कोशिश कर रही है और वो उसे दो-तीन दिनों के लिए अस्पताल में रखे। माहिरा ऐसा करने के लिए डॉक्टर को जरूरी पैसे मुहैया कराती है।

वहीं ऋषभ को अस्पताल छोड़ने के बाद करण घर लौटता है। वो यह सुनकर हैरान हो जाता है कि माहिरा का एक्सीडेंट हो गया है। शर्लिन ने पुलिस को फोन किया और प्रीता पर माहिरा को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया।