Kundali Bhagya 14 September 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य शो में जबसे प्रीता की एन्ट्री लूथरा परिवार में हुई है तबसे शो की कहानी काफी दिलचस्प हो गई है। जहां एक ओर प्रीता अपने इरादों में मजबूत नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर शर्लिन और माहिरा चाहकर भी प्रीता और करण के जीवन में जहर घोलने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। करण का भाई ऋषभ और सैमी भाई की हालत समझ रहे हैं लेकिन परिवार के चलते वह कुछ बोल नहीं पा रहे हैं।
कुंडली भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण को उसकी दादी गेस्ट हाउस में सुलाने ले जा रही होगी। करण की बुआ और उसकी मां करण के फैसले से सहमत नजर आएंगे क्योंकि उन्हें इस बात का डर है कि अगर करण, प्रीता के कमरे में उसके साथ सोने गया तो फिर लूथरा हाउस में कोई और तमाशा खड़ा हो सकता है।
करण गेस्ट हाउस में जा ही रहा होगा कि इतने में उसका भाई ऋषभ और सैमी वहां पर आ जाएंगे। सैमी अपने भाई करण को भड़काता हुआ नजर आएगा। सैमी, करण से कहेगा कि उसने प्रीता द्वारा करण को भीगी-बिल्ली कहते हुए सुना है। इस बीच सैमी द्वारा काफी मजेदार बातें बोली जाएंगी जिन्हें सुनकर आप खुदको हंसने से नहीं रोक पाएंगे। वहीं सैमी की बात सुनकर करण प्रीता के कमरे में जाने का फैसला करेगा।
करण कमरे में जा ही रहा होगा कि रास्ते में उसका सामना माहिरा से हो जाएगा। माहिरा करण को प्रीता के कमरे में जाने से रोकती हुई नजर आएगी लेकिन करण उसकी बातों को इग्नोर कर प्रीता के कमरे में चला जाएगा। प्रीता के नजदीक आकर करण को पुरानी सारी बातें याद आने लगेंगी। वहीं प्रीता माहिरा और शर्लिन को अपने कमरे के बाहर देखकर एक मजेदार योजना बनाएगी जिससे माहिरा और शर्लिन के होश उड़ने वाले हैं।