Kundali Bhagya 12 December 2019, Preview Episode: टीवी का सबसे चर्चित शो कुंडली भाग्य में करण की शादी के चलते कहानी में इस वक्त नया मोड़ आ चुका है। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण, प्रीतम का रूप लिए प्रीता से कहता है कि वो जिस लड़की से नफरत करता है, उसके प्यार में कभी न पड़े। करण, प्रीतम समझ प्रीता से कहता है कि अगर वो अपने लाइफ में ऐसी गलती करेगा तो फिर मोहब्बत उसे बहुत दर्द देगी।
करण, प्रीतम से कहता है कि वो प्रीता से प्यार करता था लेकिन जब उसने उसका दिल तोड़ा तो उसके लिए नफरत उसके दिल में पनपने लगी थी। अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रीता करण द्वारा खुदपर लगाए आरोपों का जवाब देती है या नहीं। वैसे करण बातों से भले ही कहे कि वो प्रीता से नफरत करता है लेकिन उसका दिल आज भी कहीं न कहीं प्रीता के लिए धड़क रहा है। और उसने जाने अनजाने इस बात का इजहार प्रीता से कर भी दिया है।
वहीं कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि सृष्टि को करीना देख लेती है जिसके चलते वो माहिरा और सैमी को छुपा देती है। सृष्टि, करीना से बचने के लिए माहिरा बनने का नाटक करती है और खुदको बाथरूम में बंद कर लेती है। करीना सृष्टि को माहिरा समझ वहां से चली जाती है। इसके बाद सृष्टि माहिरा को दूसरे कमरे में ले जाती है और उसे भागने से रोकने के लिए रस्सी से बांध देती है।
वहीं करण की जैकेट को साफ करते समय प्रीता को उसकी जेब में सगाई की अंगूठी दिखती है। प्रीता सगाई की अंगूठी को अपनी उंगली पर पहनने की कोशिश करती है और रोती है। करण उसकी उंगली पर अंगूठी पाता है और उसे बाहर निकालने की कोशिश करता है लेकिन वो प्रीता के उंगली पर अटक जाती है। करण तब साबुन का उपयोग करता है जो उसे लगता है कि प्रीतम की उंगली है और वह अंगूठी निकालता है। वह प्रीता को याद करता है और प्रीतम को बताता है कि वह प्रीता से कितना प्यार करता था।