kundali Bhagya 12 August 2019 Serial Update:  जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्य’ के नए ट्रैक को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। शो का नया ट्रैक प्रीता-पृथ्वी की शादी से शुरू हुआ था। हालांकि शो में ट्विस्ट एंड टर्न्स के बाद आखिरकार प्रीता और करण की शादी हो गई। करण और प्रीता के सात फेरे लेने के बाद कहानी में क्या बदलाव होंगे, इसके लिए फैन्स उत्साहित हैं।

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि करण की मां राखी प्रीता को शादी की बधाई देने के लिए आती है। राखी प्रीता और करण को आशीर्वाद देती है। हालांकि करण का चेहरा सेहरे से ढ़का होने के कारण वह उसे देख नहीं पाती है। करण संग सात फेरे लेने की सच्चाई से प्रीता भी अंजान है। हालांकि करण के प्लान को केवल सैमी जानता है। राखी के शादी की बधाई देने पर करण (जिसे वह पृथ्वी समझ रही) की ओर से कोई जवाब नहीं आता है तो राखी को थोड़ा अजीब लगता है। करण ने प्रीता संग शादी करने के लिए पृथ्वी को बेहोश कर कमरे में बंद कर दिया है।

वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सैमी प्रीता की बहन सृष्टि से कहता है कि उसने दूल्हे को बुलाया क्यों नहीं? सृष्टि सैमी से कहती है- ‘इस बिल्ले का चेहरा तक न देखूं मैं इसे दूल्हा बुलाना तो दूर की बात है।’ जवाब में सैमी कहता है कि जब तुम्हें पता चलेगा कि सहेरे के पीछे कौन है तो सब अच्छा लगेगा। हालांकि सैमी की बात को सृष्टि समझ नहीं पाती है। वहीं दूसरी ओर मांग में सिंदूर भरते वक्त प्रीता करण के चेहरे की ओर देखती है और शॉकिंग एक्सप्रेशन्स देती है। वहीं चेहरे में चेहरा छिपाए करण भी इमोशनल हो जाता है।

वहीं इस वीक के टीआरपी चार्ट पर ‘कुंडली भाग्य’ ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लिस्ट में पहले नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो है। दूसरे नंबर पर कुंडली भाग्य और तीसरे नंबर पर ‘कुमकुम भाग्य’ और चौथे नंबर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ विराजमान है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)