Kundali Bhagya 11 March 2020 Preview Episode: नशे में धुत्त करण ने लगाया प्रीता को गले, आंखों में आंखें डाल कह दी दिल की बातटीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी काफी रोचक मोड़ ले चुकी है। होली के मौके पर जहां करण और प्रीता दोनों के बीच दूरियां लगभग खत्म होती दिखाई दी वहीं इसका असर आगे भी देखने को मिलने वाला है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शर्लिन और माहिरा की योजना के चलते करण ने भांग पी ली है। असली खेल अब शुरू होगा क्योंकि भांग पिए हुए करण के साथ प्रीता है।

करण होश में तो प्रीता से अपने दिल की बात कहने से बचता रहा है लेकिन भांग का नशा उससे वो करवा देगा जो उसका दिल चाहता है। दरअसल करण सारी चिंताओ को भूलकर प्रीता को गले लगा लेगा और उससे अपने दिल की बात कह देगा। प्रीता लगातार करण को संभालने की कोशिश करेगी लेकिन करण भांग के प्रभाव में है और उसका होश में आना काफी मुश्किल लग रहा है। वहीं सृष्टि और प्रीता ने माहिरा और शर्लिन को अपनी योजना में फंसा लिया और माहिरा और शर्लिन को स्टोर रूम में बंद कर दिया।

वहीं अगर पिछले एपिसोड की बात करें तो कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि शर्लिन ऋषभ को वहां से गुजरते हुए देखती है, जबकि वे पृथ्वी को गले लगा रही होती है। वह रोने का नाटक करती है और पृथ्वी पर्दे के पीछे छिप जाता है। शर्लिन ऋषभ से कहती है कि वह बाहर उसके साथ होली खेलना चाहती है। इस दौरान पृथ्वी भागने की कोशिश करता है लेकिन फिर से वो छिप जाता है जब वह प्रीता को कमरे में प्रवेश करता हुआ देखता है।

माहिरा प्रीता को कमरे में बंद कर देती है प्रीता की बहन सृष्टि उसे तलाश करते करते वहीं पहुंच जाती है जहां माहिरा ने प्रीता को बंद किया हुआ है। माहिरा योजना के तहत करण को भांग पिलाती है, वहीं सृष्टि और प्रीता को बंद कमरे से भागने का रास्ता मिल जाता है। राखी सबको बताती है कि महेश होश में आ रहा है।