Kundali Bhagya 10th August 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य की कहानी ने काफी रोचक मोड़ ले लिया है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शर्लिन और माहिरा का राज जानने के बाद प्रीता काफी ज्यादा भावुक हो जाएगी। प्रीता करण के पिता महेश की जान बचाने का फैसला करेगी। लेकिन इस बीच उसके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी शायद ही उसे उम्मीद हो।

करण, प्रीता को महेश के साथ देख लेगा। करण, अपने पिता महेश के पास आएगा और प्रीता को ताना मारेगा। प्रीता, करण को सच्चाई बताने की कोशिश करते हुए नजर आएगी लेकिन अपने घमंड में चूर करण लूथरा प्रीता की एक भी बात नहीं सुनेगा और उसका हाथ पकड़कर उसे शादी के मंडप में ले आएगा।

इस दौरान ऋषभ और बाकी के घरवाले करण का बरताव देेखकर दुखी होते हैं। वहीं करण घरवालों को साफ कह देता है कि उसके और प्रीता के बीच कोई भी न आए। करण, माहिरा के साथ मंडप मेें बैठकर फैरे लेने लगता है। इस बीच प्रीता मन ही मन सोचती है कि करण बहुत बड़ी भूल करने जा रहा है क्योंकि यह शादी उसके लिए तबाही लेकर आएगी। अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है फैंस को सृष्टि और समीर के बीच प्यार भरी नोंक-झोंक देखने को मिलेगी। वहीं लूथरा हाउस में पृथ्वी की एन्ट्री भी होने वाली है। लेकिन इस दौरान असली मजा तब आएगा जब करण-माहिरा के शादी के दौरान पुलिस की एन्ट्री होगी।

वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि सृष्टि, समीर को करण और प्रीता के बारे में बताती है और उससे कहती है कि हमें इन दोनों को मिलाने के लिए कुछ करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर शर्लिन और माहिरा इस बात की खुशी मना रहे होते हैं कि अब प्रीता बर्बाद हो गई और करण उनके जाल में फंस गया। शर्लिन, माहिरा से कहती है कि अब वक्त आ गया है कि महेश लूथरा को रास्ते से हटा दिया जाए। हालांकि शर्लिन और माहिरा की बात प्रीता सुन लेती है।