Kundali Bhagya 05 july 2019 Update : ‘कुंडली भाग्य’ शो में पिछले कुछ वक्त से जबरदस्त ड्रामे का तड़का लग रहा है। अब मेकर्स शो की कहानी को रोमांचक मोड़ पर लेकर आए हैं। इन दिनों शो में प्रीता और पृथ्वी की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है। ऐसे में क्या प्रीता और करण हमेशा के लिए अलग होने वाले हैं? यदि पृथ्वी और प्रीता की शादी होती है तो करण कैसे करेगा रिएक्ट? क्या कभी करण माफ कर पाएगा प्रीता को? जैसे सवाल फैन्स के जहन में उठ रहे हैं।
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पृथ्वी का पंडित सरला को बताता है कि पृथ्वी और प्रीता की शादी आने वाले 4 दिनों में हो जानी चाहिए। पंडित का कहना है कि यदि शादी में देरी हुई तो दूल्हा-दुल्हन के लिए अच्छा नहीं होगा। सृष्टि सभी को समझाने की कोशिश करती है लेकिन सरला पंडित को सही बताती है। उधर सैमी को पता चलता है कि करण के हाथ से खून निकल रहा है। वह करण को रोकने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन करण उसके साथ भी मारपीट करता है। सैमी करण से कहता है कि उसे प्रीता से मिलना चाहिए, जबकि करण की बात से अपसेट होकर करण चला जाता है।
आज सृष्टि के सामने प्रीता करण के लिए अपने प्यार का इजहार भी करेगी। प्रीता कहती है, करण के मेरी दोस्ती मुझे बहुत प्यारी है। दोस्ती में दोस्त एक-दूसरे की परवाह भी करते हैं और एक-दूसरे से प्यार भी करते हैं। प्रीता की बात काटते हुए सृष्टि कहती है,”एक-दूसरे से प्यार भी करते हैं।” प्रीता भी मां सरला को पृथ्वी संग शादी को रोकने की कोशिश करती है। लेकिन सरला कहती है कि अब यह शादी हो ही जानी चाहिए। मां की बात सुनकर प्रीता हैरान हो जाती है। अब आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है खास जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।
बता दें कि दर्शकों को प्रीता और करण के बीच होने वाली प्यार भरी नोंकझोक पसंद आ रही है। यही कारण है कि शो इस वीक टीआरपी चार्ट पर चौथे स्थान पर है।