अभिनेता कुणाल कपूर ने अपनी मंगेतर और अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन से शादी कर ली है।
अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन और रमोला की बेटी है नैना बच्चन। सोमवार को शिशेल्स में एक निजी समारोह में दोनों ने शादी की रस्में निभाईं गई थी।
Thank you for all your warm wishes on our wedding! pic.twitter.com/RPhgTOYpEv
— kunal kapoor (@kapoorkkunal) February 10, 2015
नैना बच्चन इंवेस्टमेंट बैंकर हैं और हाल ही में वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुई हैं।
कुणाल और नैना पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। पिछले साल दोनों की सगाई हुई थी।
