किसान आंदोलन पर रिहाना, मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट के बाद मामला गरमा गया है। इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है। इसी बीच, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी इस मामले पर एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट किये। कुणाल ने कहा कि एक विदेशी पॉप आर्टिस्ट के ट्वीट से देश हिल गया। जबकि लाखों किसान इस वक्त ठंड में अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। फिर वे कहते हैं कि वेस्टर्न कल्चर हमें इंफ्ल्युएंस नहीं कर सकता।
कुणाल ने अपनी पोस्ट में कहा- अगर आप किसानों के साथ खड़े नहीं हो सकते हैं तो प्लीज खुद को भारतीय कहना बंद कर दें। आप सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के सपोर्टर हो। अपनी एक अन्य पोस्ट में कुणाल ने राकेश टिकैत औऱ संजय राउत की तस्वीर शेयर की, जिसमें ट्रैक्टर और बुल्डोजर साथ में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर कुणाल ने लिखा- मिले सुर मेरा तुम्हारा…।’
कॉमेडियन की पोस्ट पर अकांक्षा सहाय नाम की एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- जो लोग तिरंगे का अनादर कर रहे हैं, उन्हें भारतीय नहीं कहा जाना चाहिए। हम उन्हें भारतीय नहीं मानते हैं। बाकी आप अपने मेलोड्रामा में जुटे रहिए। कृष्ण नाम के एक यूजर ने लिखा- आपके पास कितनी जमीन है? क्या आप खेती के बारे में कुछ जानते हैं। बकवास करवालो बस…।
A six word tweet with an hashtag by a Foriegn pop artist has shaken the country more than lakhs of farmers in the cold fighting for their rights & then they say western culture can’t influence us…
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) February 4, 2021
एक यूजर ने लिखा- इन्होंने एक साल पहले एक फिल्म का लिंक साझा किया था, जिसमें दिखाया गया था कि किस तरह किसानों का बिचौलियों ने शोषण किया है। अब मोदी सरकार किसानों को इस अभिशाप से मुक्त करा रही है तो कामरा इसे रोकने की कोशिश कर रहा है। हम किसानों के साथ खड़े हैं, यही कारण है कि हम कृषि कानूनों का समर्थन करते हैं।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसलिए अब हम दुनिया के सबसे बड़े त्रुटिपूर्ण लोकतंत्र हैं? एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- कुणाल जैसे लोगों को सुनने का कोई फायदा नहीं, ये नॉइस पॉल्यूशन फैलाते हैं। एक यूजर ने कहा-आंतरिक मामला… यह एक शराबी की तरह है जो अपने बच्चों को पीट रहा है, अपनी पत्नी को गर्म लोहे से मार रहा है और सभी पड़ोसियों को चेतावनी दे रहा है कि हमारे परिवार के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें।’