पॉपुलर कॉमेडियन कुणाल कामरा अकसर ही चर्चा में बने रहते हैं। वह अपनी शानदार स्टैंडअप कॉमेडी के अलावा बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और बॉलीवुड से पॉलिटिक्स तक के तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। इसके अलावा वह आम इंसान हो या सेलिब्रिटी किसी पर भी तंज कसने से पीछे नहीं हटते।
अब हाल ही में कुणाल कामरा ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का मजाक उड़ाया था। इसके बाद कॉमेडियन ने एक्टर से माफी मांगने से भी मना कर दिया। अब कॉमेडियन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कुणाल कामरा ने सलमान खान के बारे में आखिर क्या कहा था। आइए आपको बताते हैं।
कुणाल कामरा ने उड़ाया सलमान खान का मजाक
कुणाल कामरा का सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह बिग बॉस ओटीटी में ऑफर मिलने को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि “मुझे अंबानी के ओटीटी पर जाने और सलमान खान से मोरल लेसन (नैतिक शिक्षा) लेने का ऑफर मिला है। हर शनिवार सलमान खान आएंगे और आपको बताएंगे कि एक बेहतर इंसान कैसे बनें।’ इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो में सलमान की लाइन्स की नकल की और अपशब्द भी कहे।”
एक समय था जब कॉमेडियन सलमान से डरते थे
इसके बाद कुणाल कामरा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि “सलमान खान की जिंदगी कितनी कठिन रही होगी और वो हर मुहर्रम पर अरबाज खान और सोहेल खान को कैसे कोड़े मारते होंगे। एक समय था जब कॉमेडियन सलमान से डरते थे। फिर मोदी जी आए तो देखा सलमान खान की…। फिर हमें उनसे क्यों डरना चाहिए? रात को दारू पी के फोन करेगा तो ठीक है, हम भी 2-3 ड्रिंक लगा के उठा लेंगे। हर कोई कहता है कि हमें सलमान खान पर मजाक नहीं करना चाहिए। वो महिलाओं को थप्पड़ मारते रहते हैं, लेकिन हम उन पर मजाक नहीं कर सकते?”
केआरके ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को कमाल राशिद खान ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि “रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान कुणाल कामरा के खिलाफ मानहानि का केस करवा रहे हैं। इसकी वजह ये वीडियो है, जिसमें उनके खिलाफ अपशब्द कहे जा रहे हैं।” वहीं केआरके के ट्वीट पर कुणाल कामरा ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि “मैं कोई उड़ता हुआ पक्षी या फुटपाथ नहीं हूं और मैं अब चुटकुलों के लिए माफी नहीं मांगता…।”