चीन-भारत सीमा मसले पर अपने एक बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी विवादों में घिरे हुए हैं। वहीं मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा ने भी चीन संग विवाद को लेकर उनपर तंज कसा है जिसपर ट्विटर यूजर्स खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुनाल कामरा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी चीनीं कंपनी को पैसे देकर गोलवलकर का इतना बड़ा स्टैच्यू बनवाना कि ग्रेट वॉल ऑल ऑफ चाइना के उस पार भी देख सको। कुनाल कामरा के पीएम पर कसे तंज को लेकर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कुनाल कामरा पर निशाना साधते हुए एक यूजर ने लिखा, इस आदमी को इतना भी नहीं पता कि ग्रेट वॉल ऑफ चाइना ऊंचाई में नहीं बल्कि लंबाई के लिए जाना जाता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, साहब अब बोल रहे हैं चीनियों ने तो हमला किया ही नहीं…। हाय हाय। यानी मैंने फालतू ही चीन विरोध में अपनी एललीडी तोड़ डाली।

वहीं इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा, BCCI ने किया साफ चीनी कंपनी का नहीं करेगा बहिष्कार VIVO बनी रहेगी IPL की प्रायोजक। अब बोलो, कर पाओगे आईपीएल का बहिष्कार। एक ने पीएम पर तंज कसते हुए लिखा, पूरे बचपन चाय बेची फिर भी चीनी का अंदाज़ नहीं हुआ ??

गौरतलब है कि शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में मोदी ने कहा था कि लद्दाख में हमारी सीमा में ना तो कोई घुसा है, ना ही हमारी पोस्ट किसी के कब्जे में है। पीएम के इस बयान के बाद वे विपक्ष के निशाने पर आ गए। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मोदी के इस बयान की आलोचना की।

बदा दें, विवाद काफी बढ़ने पर पीएमओ की ओर से स्पष्टीकरण आया है। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री की बात को गलत तरीके से पेशकर बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है। जबकि प्रधानमंत्री ने 15 जून की झड़प की बात की थी।