Kumkum Bhagya Written Episode, July 2, 2019: जी टीवी के शो ‘कुमकुम भाग्य’ में दर्शकों को अभि और प्रज्ञा के मिलन का बेसब्री से इंतजार है। वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो को देखकर लगता है कि अब अभि-प्रज्ञा के अलावा एक और जोड़ी बनने वाली है। यह जोड़ी कोई और नहीं बल्कि प्राची और रणबीर की हो सकती है। इसके पहले किसी ने भी लव ट्रायंगल का अंदाजा भी लगाया नहीं होगा, लेकिन इन दिनों रेहा-प्राची और रणबीर के बीच लव ट्रायगंल दिखाया जा रहा है। हालांकि रणबीर केवल प्राची को पसंद करता है, इस बात का एहसास रेहा को हो भी गया है।
‘कुमकुम भाग्य’ के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सहाना को महसूस होता है कि प्राची कि दिल में रणबीर के लिए फीलिंग हैं और वह रणबीर को प्राची का बॉयफ्रेंड बुलाने लगती है। प्राची के हाथ में अंगूठी देखकर सहाना को धोखा हो जाता है और उसे लगता है कि प्राची रणबीर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं रणबीर रेहा को डेट पर ले जाने के प्लान बनाता है ताकि वह इस कंफ्यूजन को खत्म कर सके।
https://www.instagram.com/p/Bzb-N5HhyO_/
रणबीर प्राची को शुक्रिया कहता है तो रेहा को लगता है कि इन दोनों के बीच में कुछ खिचड़ी पक रही है। रेहा भी इन बातों को साफ कर देना चाहती है और रणबीर को बताना चाहती है कि वह रणबीर को पसंद करती है। रेहा पूरब और आलिया की एनिवर्सरी के मौके पर जब रेहा अपने प्यार के बारे में बताती है तो आलिया भी रोने लगती है कि वह भी प्यार करती है। कुमकुम भाग्य में अब क्या होने वाला है आगे? क्या करेगा पूरब? जो खुद दिशा से पागलों की तरह प्यार करता है, जबकि कहता है कि वह आलिया के प्यार में है। क्या रणबीर के कारण बढ़ जाएंगी प्राची और रेहा के बीच दूरियां? जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

