Kumkum Bhagya 5 August Serial Update: जी टीवी का पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य लोगों का ध्यान खींचने में सफल हो रहा है। शो में हर वीक आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों को शो से बांधे रखते हैं। इन दिनों शो में अभि-प्रज्ञा की मुलाकात का ट्रैक दिखाया जा रहा है। दर्शकों को भी लंबे वक्त से अभि-प्रज्ञा की मुलाकात का इंतजार था। ऐसे में फैन्स भी शो के इस ट्रैक को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। सोमवार के एपिसोड का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि दोनों एक-दूसरे के सामने हैं।

आने वाले कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभि सरिता और प्रज्ञा से मिलने के लिए होटल जाता है। जहां पर दोनों की एक-दूसरे से मुलाकात नहीं हो पाती है। अभि की मुलाकात प्रज्ञा से कराने के लिए सरिता ने ही प्लान बनाया है। हालांकि उसी होटल में एक मोड़ ऐसा आता है जब अभि-प्रज्ञा एक-दूसरे के सामने आ जाते हैं। दरअसल वहां पर मौजूद लोगों से अभि सवाल करता है कि प्यार क्या होता है? लाइट्स बंद होने के कारण अभि-प्रज्ञा चेहरा नहीं देख पाते हैं। अभि के सवाल का जवाब देने के लिए प्रज्ञा अपना हाथ उठाती है।

शो के प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैन्स के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या 20 सालों के बाद आखिर अभि-प्रज्ञा का होने वाला है सामना? क्या सरिता बेन के कारण दो बिछड़े हुए प्रेमी हो जाएंगे एक? सालों बाद प्रज्ञा के सामने आने पर अभि कैसे करेगा रिएक्ट? वहीं क्या प्रज्ञा अभि को बीते दिनों के लिए कर पाएगी माफ? हालांकि आने वाले एपिसोड में ही साफ हो पाएगा कि क्या सच में अब होने जा रहा है अभि का प्रज्ञा से मिलन या सामने होने के बावजूद ही दोनों रह जाएंगे एक-दूसरे से अंजान?

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)