22 July, Kumkum Bhagya Preview: जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो को लेकर दर्शकों का उत्साह बनाए रखने के लिए मेकर्स हर वीक हैरान कर देने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स ला रहे हैं। ऐसे में इस वीक मेकर्स शो में नया मोड़ लाने की तैयारी कर रहे हैं। अब अभि अपनी सगी बेटी रेहा को ही सबक सिखाते हुए नजर आएगा।
बीते दिनों आपने शो में देखा कि रेहा प्राची को फंसाने के लिए चाल चलती है। पार्टी के दौरान रेहा पुलिस को कॉल करती है और बताती है कि यहां पर कोई ड्रग्स बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस छानबीन में प्राची के बैग में ड्रग्स पाती है। जिसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर प्राची को अपने साथ ले जाते हैं। वहीं अभि प्राची को बचाने का भरसक प्रयास करता है। पुलिस स्टेशन में बेटी को हवालात में देखकर प्रज्ञा का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है। तभी अभि भी वहीं पर आ जाता है, हालांकि अभि प्रज्ञा का चेहरा नहीं देख पाता है।
‘कुमकुम भाग्य’ के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि प्राची से मिलने के लिए जेल जाता है। इस दौरान वह प्राची से वादा करता है कि वह उसकी बेटी की तरह है और वह उसे निर्दोष साबित करके रहेगा। आने वाले दिनों में अभि को जबरदस्त शॉक्ड लगेगा क्योंकि अभि ने प्राची से वादा किया है कि वह गुनहगार को दोषी साबित करके रहेगा। क्या अभि प्राची को कर पाएगा निर्दोष साबित? रेहा का सच सामने आने पर कैसे रिएक्ट करेगा अभि? क्या अपनी बेटी रेहा को सजा दे पाएगा अभि? जैसे सवालों का जवाब जानने के लिए देखते रहिए जनसत्ता.कॉम।

