Kumkum Bhagya Upcoming Episode: जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ दर्शकों को अपनी स्टोरी लाइन के कारण खूब भाता है। शो के लीड किरदार अभि और प्रज्ञा अपनी पहचान घर-घर बना चुके हैं। शो में हर दिन कोई न कोई नया मोड़ आता है ताकि दर्शकों का उत्साह बना रहे। अब मेकर्स सालों बाद अभि-प्रज्ञा का सामना कराने जा रहे हैं, इस ट्रैक को लेकर फैन्स के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। जहां एक फैन्स बिछड़े प्रेमी के मिलन से खुश हैं तो वहीं आने वाले ट्विस्ट को लेकर उत्साहित भी हैं।
दरअसल आज यानि 20 मई के एपिसोड में प्रज्ञा-अभि एक-दूसरे के सामने आएंगे। इस अनचाहे मोड़ पर एक-दूसरे को देखकर अभि-प्रज्ञा हैरान हो जाएंगे। हालांकि सालों बाद यह मुलाकात दोनों को इमोशनल भी कर देगी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अपनी बेटी कियारा के पिता अभि को सालों बाद देखकर प्रज्ञा अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाती है। क्या बात करेंगे अभि-प्रज्ञा सालों के बाद इस मुलाकात पर? क्या दो बिछड़े हुए प्रेमी के रास्ते होंगे फिर से एक? क्या अलग हो जाएगी यही से उनकी मंजिल? इस वीडियो को देखकर फैन्स के मन में कई सवाल आ रहे हैं, जिनके जवाब आने वाले समय में मिलेंगे।
प्रोमो को देखकर लोगों ने अपना रिएक्शन भी जाहिर किया है। एक यूजर ने लिखा- वाऊ, मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं, आखिरकार अभि-प्रज्ञा मिल ही गए, इस पल का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था। एक अन्य यूजर ने लिखा- अभि-प्रज्ञा हमेशा रॉक करते हैं, आखिरकार दोनों के मिलन की घड़ी आ ही गई। एक दर्शक लिखता है- अभि भइया इस एपिसोड का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। बता दें कि फैन्स की ओर से मिल रहे प्यार के कारण कुमकुम भाग्य टीआरपी चार्ट पर पांचवें पायदान पर है। दर्शकों को अभि और प्रज्ञा के बीच की तरकरार और केमेस्ट्री खूब भाती है।
