Kumkum Bhagya Spoiler Alert: ‘कुमकुम भाग्य’ शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में हर वीक आने वाला रोमांचक मोड़ दर्शकों को शो से बांधे रखता है। फैन्स को इंतजार रहता है कि आने वाले दिनों में अब ‘कुमकुम भाग्य’ में क्या होने वाला है? शो में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामे का तड़का लग रहा है। दरअसल बेटी प्राची की जान को बचाने के लिए प्रज्ञा ने खुद को मुसीबत में डाल लिया है। वहीं अभि भी अपनी लाइफ में आने वाले तूफान से अंजान है।
अभि सीएम साहिबा से कहता है कि उसे लगता है कि किसी ने उनपर अटैक किया है। हालांकि मुख्यमंत्री मैडम इस बात को मानने से इंकार कर देती हैं और कहती हैं कि उन्हें लगता है कि किसी ने शरारत की है। लोगों के बीच पैनिक बढ़ाने के लिए इस तरह की हरकत की है। वहीं दूसरी ओर सीएम के भाई ने प्रज्ञा का किडनैप कर लिया है और वह प्रज्ञा से कहता है कि सीएम को मार दो। प्रज्ञा सीएम के भाई की बात को मानने से इंकार कर देती है और कहती है कि वह किसी को भी न मारेगी। इस बात से नाराज होकर सीएम का भाई अपने गुंडों से कहता है कि एक काम करो, इसकी बेटी को ही मार दो। न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी। इस बात को सुनकर प्रज्ञा हैरान हो जाती है।
बीते दिनों शो में दिखाया गया था कि सीएम का भाई खुद ही अपनी बहन की जान लेने पर उतारू है। अपने प्लान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सीएम का भाई प्रज्ञा और प्राची को बनाता है अपना मोहरा। आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीएम के भाई के गुंडे प्रज्ञा और अभि की बेटी प्राची की जान ले लेंगे या फिर अभि के सामने आ जाएगा सीएम के भाई का प्लान? क्या अभि को प्रज्ञा के किडनैप की लग पाएगी भनक? क्या अभि और प्रज्ञा मिलकर बचाएंगे अपनी बेटी की जान? जैसे तमाम सवालों को जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

